जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के दर्जनों मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड बदमाश को जानलेवा हमले के मामले में शनिवार दोपहर गिरफ्तार किया है। फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी उसकी सफारी कार और विधानसभा के कई पास बरामद किए गए है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसएचओ राधारमण गुप्ता ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में आरोपित रजत माथुर उर्फ रजत बख्क्ष निवासी जगदम्बा कालोनी विद्याधर नगर हाल शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया गया है। विश्वकर्मा व जालूपुरा थाने में धोखाधड़ी के दर्ज तीन प्रकरणों में आरोपित रजत पिछले दस वर्षो से फरार चल रहा है। जिसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में चैक बाउंस के करीब दर्जनभर प्रकरण भी दर्ज होना सामने आया है। पुलिस ने शनिवार दोपहर आरोपित रजत को जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार किया है। जिसके पास मिली सफारी गाड़ी पर विधानसभा एमएलए का पास और नंबर प्लेट के ऊपर लाल पट्टी लगी हुई मिली है। रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच कराने पर बीकानेर की एक अल्टो कार के नंबर होना सामने आया है। पूछताछ में आरोपित ने सफारी गाड़ी अभी कुछ समय पहले ही बीकानेर से खरीदना बताया है। सफारी गाड़ी में विधानसभा के कई खाली पास भी मिले है। पुलिस ने सफारी गाड़ी व विधानसभा पास को जब्त कर लिया है।
झगड़े में कार से मारी टक्कर - 18 अगस्त की रात को आरोपित रजत जगदम्बा कॉलोनी विद्याधर नगर में रहने वाले अपने माता-पिता के आया था। सफारी गाड़ी को गली में लगाने पर पड़ौसी कौशल किशोर ने रास्ता देने की कहा। इस बात पर आरोपित रजत ने खाना खाने के बाद वहां से जाने पर ही गाड़ी हटने की धौस दी। कौशल किशोर व उसकी पत्नी के विरोध करने पर गुस्साएं आरोपित रजत ने अपनी सफारी कार से कौशल किशोर की वृद्ध पत्नी को टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया। टक्कर से सडक़ पर गिरने से वृद्धा के फेक्चर हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की।
दिल्ली में अवैध पिस्टल से केक काटने वाला गिरफ्तार
ताइक्वांडो खिलाड़ी का वॉलीबॉल प्लेयर पर नहाते वक्त वीडियो बनाने का आरोप, केस
कर्नाटक में बुजुर्ग मरीज का यौन शोषण करने पर पुरुष होम नर्स गिरफ्तार
Daily Horoscope