जयपुर। जालूपुरा व सिंधीकैम्प इलाके में गुरुवार को बाइक सवार बदमाशों ने छात्र सहित दो जनों से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि जालूपुरा थाने में ब्यावर अजमेर निवासी अनवर काठात के साथ मोबाइल स्नेचिंग की वारदात हुई। वह अजमेर से परीक्षा देने जयपुर आया था। संसारचंद्र रोड पर स्थित होमगार्ड लाइन के सामने से जा रहा था, इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया। जिसके बाद उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इधर, राजगढ चुरू निवासी भवानी सिंह ने सिंधीकैम्प थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्टेशन रोड सिंधीकैम्प पर वह गाड़ी में पैसेन्जरों को आवाज लगा रहा था। तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए। जिन्होंने झपट्टा मारकर उसके हाथ में लगा मोबाइल छीन लिया। शोर मचाकर पीछा करने पर बदमाश तेजी से आंखों से ओंझल हो गए। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ ही बाइक सवार मोबाइल स्नेचरों की तलाश कर रही है।
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा : हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
दिल्ली : 70 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
धनबाद में आदिवासी समुदाय की नाबालिग लड़की से रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope