जयपुर। महेश नगर, बजाज नगर, बनीपार्क व झोटवाडा इलाके में अलग-अलग बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर चार युवकों से मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि जैतपुरी कॉलोनी महेश नगर निवासी विजय शंकर साहू ने महेश नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रात करीब सवा 8 बजे वह महेश नगर फाटक से जेडीए पार्क की तरफ जा रहा था, इसी दोरान बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए। जिन्होंने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया और तेजी से फरार हो गए।
दूसरी वारदात, गांधी नगर सरकारी आवास में रहने वाले महेश कटारिया ने बजाज नगर थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। रात करीब 10 बजे वह टोंक रोड स्थित लक्ष्मी मंदिर सिनेमा के सामने से जा रहा था, इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और झपट्टा मारकर जेब में रखा मोबाइल निकालकर ले गए।
इधर, बनीपार्क थाने में कडियावाली चौमूं निवासी शमशेर पठान ने मामला दर्ज कराया है। देर शाम वह कबीर मार्ग से जा रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाश उसके हाथ में लगा मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
मोबाइल स्नेचिंग की चौथी वारदात झोटवाडा इलाके के रामनगर खिरणी फाटक रोड निवासी योगेश के साथ हुई। दोपहर वह मोबाइल पर बात करते हुए खिरणी फाटक से जा रहा था, इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए। झपट्टा मारकर बदमाश उसके हाथ से मोबाइल छीन बाइक से तेजी से फरार हो गए। पुलिस ने मामले दर्ज कर बाइक सवार मोबाइल स्नेचरों की तलाश शुरू कर दी है।
जयपुर में अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 400 ग्राम गांजा जब्त
जयपुर में युवक की हत्या - खाली प्लाट में फेंका शव
जयपुर में फ्लैट पर महिला से दुष्कर्म, नशीला पदार्थ सुधांकर किया बेहोश
Daily Horoscope