जयपुर। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक की चयन प्रक्रिया में नया मोड आ गया है। डीजीपी भूपेन्द्र सिंह के रिटायर होने के बाद नए डीजीपी की दौड़ में अक्षय कुमार मिश्र भी शामिल हो गए है। हालांकि, एमएल लाठर को कार्यभार देने के बाद उनका डीजीपी बनना तय माना जा रहा है, लेकिन वरिष्ठता सूची में दासोत पहले और मिश्र दूसरे नंबर पर है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राज्य सरकार से पैनल तय करने के लिए अक्षय कुमार मिश्र का नाम शामिल करते हुए उनका पूरा डोजियर मंगाया है। आईपीएस अफसरों की सिविल लिस्ट में पहले नंबर पर राजीव कुमार दासोत, दूसरे पर मिश्र और तीसरे नंबर पर एमएल लाठर हैं। तीनों ही 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
अक्षय कुमार मिश्र 21 साल से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। अभी एडिशनल डायरेक्टर आईबी के पद पर कार्यरत हैं। भूपेन्द्र यादव ने 20 नवंबर से वीआरएस मांगा था। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से पैनल के लिए जिन आईपीएस के नाम आयोग को भेजे थे, उनमें अक्षय मिश्र का नाम शामिल नहीं किया गया था। क्योंकि मिश्र को 30 अप्रैल 2021 को रिटायर होना है।
ऐसे में 20 नवंबर से 30 अप्रैल के बीच छह महीने का समय शेष नहीं बचा था। जबकि डीजीपी के पैनल में केवल उन्हीं आईपीएस अफसरों के नाम पर विचार किया जाता है, जिनका कार्यकाल कम से कम छह महीने का शेष रह जाता है। ऐसे में यादव जैसे ही 14 अक्टूबर को रिटायर हो गए, वैसे ही अक्षय मिश्र डीजीपी की दौड़ में शामिल हो गए।
गैंग ऑफ वासेपुर का मोस्ट वांटेड सरगना प्रिंस खान अब विदेश से ऑपरेट कर रहा गैंग, रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी
सोशल मीडिया पर हाईप्रोफाईल महिलाओ से मीटिंग कराने का झांसा देकर फ्राड करने वाले 2 गिरफ्तार
दिल्ली में एक करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, चार गिरफ्तार
Daily Horoscope