जयपुर। राजधानी में एक बार फिर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां वैशाली नगर थाना इलाके में अजमेर रोड़ स्थित एलिमेंट मॉल के बिल्डर्स पर धोखाधड़ी के संगीन आरोप लगे है। धोखाधड़ी के शिकार हुए संदीप सोनी और सुनील सोनी ने मामले की जांच कर जल्द दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोनों पीड़ितों ने शहर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर बताया कि अजमेर रोड़ डीसीएम स्थित एलिमेंट मॉल की छत पर रेस्टोरेंट खोलने के लिए उनका बिल्डर्स से करार हुआ। करार के समय बिल्डर्स ने फर्जी निर्माण स्वीकृति दिखाकर करीब ढ़ाई लाख रूपऐ हडप लिए। झांसे में आकर जैसे ही उन्होंने काम शुरू किया तो बार बार जेडीए अधिकारी आकर परेशान करने लगे।
लेकिन बिल्डर ने मामला रफा दफा करने का आश्वासन दे काम वापस शुरू करा लिया। इस दौरान उन्होंने करीब 2 करोड़ रूपए से ज्यादा खर्च कर रेस्टोरेंट का प्रोजेक्ट जारी रखा। लेकिन लालच के चलते बिल्डर ने जेडीए अधिकारियों से मिलीभगत कर काम रूकवा दिया।
परेशान होकर जब रेस्टोरेंट का काम दुबारा शुरू करने का प्रयास किया तो आरोपियो ने धमकाकर भगा दिया। धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल से मिलकर थाने पहुॅचे और मामला दर्ज कराया। लेकिन पुलिस दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में पीड़ितों ने मीडिया के जरिए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
गैंग ऑफ वासेपुर का मोस्ट वांटेड सरगना प्रिंस खान अब विदेश से ऑपरेट कर रहा गैंग, रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी
सोशल मीडिया पर हाईप्रोफाईल महिलाओ से मीटिंग कराने का झांसा देकर फ्राड करने वाले 2 गिरफ्तार
दिल्ली में एक करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, चार गिरफ्तार
Daily Horoscope