जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने राह चलते लोगों को डरा-धमका कर मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इनके पास से लूटे गए पांच मोबाइल सहित वारदात के दौरान प्रयुक्त बाइक बरामद की है। फिलहाल आरोपितो से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी संतारा मीणा ने बताया कि राहुल धानका उर्फ डेविड उर्फ गुच्छा (20) निवासी सोडाला, कमल बर्मन उर्फ कमल राजवंश (२१) निवासी मूलत पश्चिमी बंगाल हाल सोडाला और मिथुन बर्मन उर्फ गोटया (२३) निवासी कूच बिहार पश्चिमी बंगाल हाल सोडाला को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपित गांजा और स्मैक पीने के आदि है। जब इनके पास पैसे खत्म हो जाते हैं तब तीनों बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देेने निकलते हैं। इस दौरान एक आरोपित बाइक के पास अलर्ट रहता है और अन्य आरोपित राह चलते लोगों को रोक कर उन्हे डरा-धमका कर मोबाइल और रुपए लूट कर बाइक से फरार हो जाते हैं। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
jharkhand: मतदान कराने गए सुरक्षाकर्मी ने किया आदिवासी महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार
पेटीएम प्रतिनिधी बताकर खाते से उड़ाए 81 हजार 500 रुपए
चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान को बनाया निशाना, ढाई लाख के आभूषण लेकर हुए फरार
Daily Horoscope