जयपुर। जमीन को अपनी बता बेचान का एग्रीमेंंट कर करोड़ों रुपए हड़पने वाले भूमाफिया को जालूपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर जांच में जुटी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसीपी (नॉर्थ) राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार भूमाफिया अशोक कुमार बंसल (67) मोती नगर क्वीन्स रोड चित्रकूट नगर का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ जनकपुरी दिल्ली के रहने वाले रामनारायण अग्रवाल ने धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट के अनुसार भूमाफिया ने अजमेर रोड पर करीब 10 हजार वर्गगज जमीन को खुद की बताकर पीड़ित से सौदा कर करोड़ों रुपए लेकर एग्रीमेंट किया। उसने जमीन का जेडीए से एकल पट्टा दिलाने का भी झांसा दिया था। बाद में शातिर ने उक्त जमीन का फर्जी पट्टा पीड़ित को थमा दिया। उसे ठगी का पता चला तो रिपोर्ट दर्ज कराई मगर आरोपी फरार हो गया। उसके खिलाफ अदालत ने स्थाई वारंट जारी किए थे। उसके खिलाफ धोखाधड़ी के और भी मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।
जयपुर में ऑनलाइन ठगी में महिला गिरफ्तार, बैंक खाते में मिले 22 लाख रुपए
जयपुर में इंश्योरेंस कंपनी का इन्वेसटीगेटर गिरफ्तार, 1 लाख रुपए की ले रहा था रिश्वत
जयपुर में अवैध मादक पदार्थ तस्करी में चार बदमाश गिरफ्तार
Daily Horoscope