जयपुर। राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने रविवार को अब तक की 126वीं डिकॉय कार्रवाई कर चाकसू स्थित रजिस्टर्ड विराज एक्स-रे एंड डायग्नोस्टिक सेंटर पर उमाकांत धाकड़ को अनधिकृत सोनोग्राफी करते गिरफ्तार किया है। टीम ने वहां से रजिस्टर्ड सोनोग्राफी मशीन भी जब्त कर ली है। उल्लेखनीय है कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार रजिस्टर्ड सोनोग्राफी सेंटर पर रजिस्टर्ड सोनोलॉजिस्ट या चिकित्सक ही किसी भी मामले में सोनोग्राफी कर सकता है। इसके अतिरिक्त किसी तरह की सोनोग्राफी कानूनन अपराध है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि कई दिनों से चाकसू में गर्भवती महिलाओं की अनधिकृत व्यक्ति द्वारा सोनोग्राफी कर लिंग जांच करने की सूचना मिल रही थी। सूचना के सत्यापन के बाद डिकॉय दल तैयार किया गया। दल ने डिकॉय गर्भवती महिला की रेफरल स्लिप तैयार कर विराज एक्स-रे एंड डायग्नोस्टिक सेंटर पर भेजा। वहां सेंटर संचालक उमाकांत धाकड ने डिकॉय गर्भवती महिला की सोनोग्राफी की। इशारा मिलते ही टीम ने उमाकांत को पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत अनधिकृत सोनोग्राफी करने के आरोप में गिरफ्तार कर काम में सोनोग्राफी मशीन जब्त कर ली।
इंदौर में कमरे के बाथरूम के बाहर मिला छात्रा का शव, पुलिस जांच में जुटी
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का खुलासा, दो शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार
युवक का अपहरण कर मारपीट एवं लूटपाट के मामले का खुलासा, छह आरोपी बापर्दा गिरफ्तार
Daily Horoscope