जयपुर। पुलिस ने शहर में करीब एक करोड़ की कीमत के हाथी दांत बेचने की फिराक में घूम रहे तीन तस्करों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे 6 किलो 165 ग्राम हाथी दांत बरामद किए हैं।
पुलिस उपायुक्त उत्तर सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर को अपराध शाखा सीआईयू टीम पुलिस आयुक्तालय जयपुर से सूचना मिली कि पौंड्रिक पार्क के पास तीन युवक एक बाइक पर हाथी दांत बेचने की फिराक में आ रहे हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन में एक विशेष टीम बनाई गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस की टीम ने पौंडरिक पार्क के सामने रोड पर तीन युवकों कमलेश शर्मा (35) पुत्र सूरज नारायण शर्मा जाति हरियाणा ब्राहमण निवासी गांव बासखो थाना बस्सी जिला जयपुर ग्रामीण, हाल म.न. 2800 हरिजेटी का चौक चांदपोल बाजार थाना कोतवाली जयपुर, अमित शर्मा (23) पुत्र गजानन्द शर्मा जाति हरियाणा ब्राहमण निवासी गांव राहोरी थाना जमवारामगढ़ जिला जयपुर, हाल प्रताप नगर नाई की थड़ी थाना आमेर जयपुर एवं विष्णु प्रसाद शर्मा (23) पुत्र ओमप्रकाश शर्मा जाति हरियाणा ब्राहमण निवासी गांव मोढ़ा खेड़ा थाना आंधी जिला जयपुर ग्रामीण, हाल किरायेदार म.नं. 73 खैरातीलाल जांगिड़ का मकान शंकर नगर थाना ब्रह्मपुरी जयपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनसे 6 किलो 165 ग्राम हाथी के दांत बरामद किए। हाथी दांत की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामला दर्ज कर युवकों से हाथी दांत के संबंध में पूछताछ कर रही है।
आगे भी पढ़ें...
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का करीबी बताकर पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 57 लाख की ठगी
साजिश का मास्टरमाइंड रणदीप मलिक सिग्नल ऐप के जरिए आरोपियों से साधता था संपर्क
35 हजार का इनामी बदमाश हैदराबाद में पकड़ा, दो दिन तक मजदूर बने दो कांस्टेबल
Daily Horoscope