जयपुर। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) विकास पाठक ने बताया कि वाहन चोरी की वारदातों के मद्देनजर व प्रकरण में चोरी गई मोटर साइकिल व अन्य वारदातों के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दक्षिण रघुवीर सिंह के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू राजेन्द्र नैन के सुपरविजन में थानाधिकारी शिवदासपुरा जितेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स.उ.नि. दयाराम, कानि. ओमप्रकाश व मनोहर की टीम गठित की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीम ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान विधानी चौराहे के पास पावर बाइक पर सवार तीन बदमाशों यादराम पुत्र सुगड़ सिंह नाई निवासी ठीकरिया थाना रुदावल जिला भरतपुर हाल जेसी एन्टीक कम्पनी रामचन्द्रपुरा थाना शिवदासपुरा जयपुर, सोनू पुत्र सुगड़ सिंह नाई निवासी ठीकरिया थाना रुदावल जिला भरतपुर हाल जेसी एन्टीक कम्पनी रामचन्द्रपुरा थाना शिवदासपुरा जयपुर, रविन्द्र सिंह पुत्र किशन सिंह कीर को पकड़ा है। इनके कब्जे से एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इसके अलावा राजू लाल पुत्र रामजी लाल मीना निवासी बाढ महाराजपुरा थाना कोटखावदा जयपुर के कब्जे से एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। जिसका थाना मोतीडूंगरी पर मुकदमा दर्ज है। चारों बदमाशों को गिरफ्तार पूछताछ की जा रही है। उनसे चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
Daily Horoscope