• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

भ्रूण लिंग जांच में सोनोग्राफी सेंटर संचालक सहित 2 झोलाछाप व 1 नर्स गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान व पंजाब में लंबे अरसे से अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच का कार्य कर रहे सोनोग्राफी सेंटर संचालक सहित दो झोलाछाप व एक नर्स को राज्य पीसीपीएनडीटी दल ने गिरफ्तार किया है। अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन के निर्देशन में भ्रूण लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का प्रहार लगातार जारी है।

जैन ने बताया कि गुरुवार को पीसीपीएनडीटी टीम ने भ्रूण लिंग जांच मामले के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है, जो राजस्थान व पंजाब में लंबे अरसे से यह घिनौना कृत्य कर रहे थे। इस इंटरस्टेट डिकॉय कार्रवाई में राजस्थान के एक झोलाछाप सहित पंजाब के एक झोलाछाप व नर्स सहित सोनोग्राफी सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया है। वहीं सोनोग्राफी मशीन को सीज कर आवश्यक दस्तावेज जब्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि दल द्वारा पंजाब में 5वां, डिकॉय, अब तक 38 इंटरस्टेट सहित कुल 132 सफल डिकॉय कार्रवाई की जा चुकी हैं।
मिशन निदेशक ने बताया कि श्रीगंगानगर में आसपास के गांवों में दलालों के सक्रिय होने और राजस्थान व सीमावर्ती राज्यों में भ्रूण लिंग जांच करने वाले लोगों की शिकायत मिल रही थी। इस संबंध में दलाल के संबंध में मुखबिर के जरिये श्रीगंगानगर टीम को मिली। इसकी पुष्टि करने पर पता चला कि दलाल श्रीगंगानगर व पड़ोसी राज्यों में गर्भवती महिलाओं को ले जाकर भ्रूण लिंग जांच करवाते हैं।
जैन ने बताया कि टीम ने लगातार निगरानी करते हुए मुखबिर के जरिए दलाल सागरवाला निवासी त्रिलोक पुत्र गुरुदयाल सिंह जाति अरोड़ा से संपर्क साधा। इस पर उसने पहले बुधवार और उसके बाद गुरुवार को जिला मुख्यालय पर बुलाया। दलाल ने भ्रूण लिंग जांच करवाने की एवज में चालीस हजार रुपए मांगे और गर्भपात करवाने के अलग से रुपए लगने की बात कही। इसके बाद दलाल गर्भवती महिला को लेकर अबोहर पहुंचा। वहां दूसरा दलाल बलूवाना निवासी झोलाछाप सुनील पुत्र भजनलाल जाति कंबोज सिख मिला और फिर महिला को जलालाबाद ले गए। वहां तीसरी दलाल 30 वर्षीय मनजीत कौर पत्नी मुख्तयार सिंह जाति रायसिख मिली और गर्भवती महिला को वहां मुख्य बाजार स्थित प्रीत नर्सिंग होम में ले गई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : four people arrest including sonography center operator in fetus gender investigation in punjab
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, sonography center, fetus gender investigation in punjab, pcpndt action, unauthorized sonography, decoy operation, sonography machine, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, crime in jaipur, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, जयपुर में अपराध, सोनोग्राफी मशीन, डिकॉय आॅपरेशन, भ्रूण लिंग जांच, crime news in hindi, crime news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved