जयपुर। राजस्थान व पंजाब में लंबे अरसे से अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच का कार्य कर रहे सोनोग्राफी सेंटर संचालक सहित दो झोलाछाप व एक नर्स को राज्य पीसीपीएनडीटी दल ने गिरफ्तार किया है। अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन के निर्देशन में भ्रूण लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का प्रहार लगातार जारी है।
जैन ने बताया कि गुरुवार को पीसीपीएनडीटी टीम ने भ्रूण लिंग जांच मामले के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है, जो राजस्थान व पंजाब में लंबे अरसे से यह घिनौना कृत्य कर रहे थे। इस इंटरस्टेट डिकॉय कार्रवाई में राजस्थान के एक झोलाछाप सहित पंजाब के एक झोलाछाप व नर्स सहित सोनोग्राफी सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया है। वहीं सोनोग्राफी मशीन को सीज कर आवश्यक दस्तावेज जब्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि दल द्वारा पंजाब में 5वां, डिकॉय, अब तक 38 इंटरस्टेट सहित कुल 132 सफल डिकॉय कार्रवाई की जा चुकी हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिशन निदेशक ने बताया कि श्रीगंगानगर में आसपास के गांवों में दलालों के सक्रिय होने और राजस्थान व सीमावर्ती राज्यों में भ्रूण लिंग जांच करने वाले लोगों की शिकायत मिल रही थी। इस संबंध में दलाल के संबंध में मुखबिर के जरिये श्रीगंगानगर टीम को मिली। इसकी पुष्टि करने पर पता चला कि दलाल श्रीगंगानगर व पड़ोसी राज्यों में गर्भवती महिलाओं को ले जाकर भ्रूण लिंग जांच करवाते हैं।
जैन ने बताया कि टीम ने लगातार निगरानी करते हुए मुखबिर के जरिए दलाल सागरवाला निवासी त्रिलोक पुत्र गुरुदयाल सिंह जाति अरोड़ा से संपर्क साधा। इस पर उसने पहले बुधवार और उसके बाद गुरुवार को जिला मुख्यालय पर बुलाया। दलाल ने भ्रूण लिंग जांच करवाने की एवज में चालीस हजार रुपए मांगे और गर्भपात करवाने के अलग से रुपए लगने की बात कही। इसके बाद दलाल गर्भवती महिला को लेकर अबोहर पहुंचा। वहां दूसरा दलाल बलूवाना निवासी झोलाछाप सुनील पुत्र भजनलाल जाति कंबोज सिख मिला और फिर महिला को जलालाबाद ले गए। वहां तीसरी दलाल 30 वर्षीय मनजीत कौर पत्नी मुख्तयार सिंह जाति रायसिख मिली और गर्भवती महिला को वहां मुख्य बाजार स्थित प्रीत नर्सिंग होम में ले गई।
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का खुलासा, दो शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार
युवक का अपहरण कर मारपीट एवं लूटपाट के मामले का खुलासा, छह आरोपी बापर्दा गिरफ्तार
राहगीरों के साथ लूट की घटनाओं का खुलासा, तीन अभियुक्त बापर्दा गिरफ्तार
Daily Horoscope