जयपुर। मानसरोवर में विजय पथ स्थित 111 सेक्टर में बदमाशों ने फायरिंग कर तांडव मचाया। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश एक ज्वैलर पर फायरिंग करके उसकी स्कूटी छीन ले गए। स्कूटी की डिग्गी में 12 किलो चांदी के जेवरों से भरा बैग रखा था। शोर सुनकर ज्वैलर के परिजन और आसपास के लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए। बाद में लोगों ने शिप्रापथ पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ज्वैलर सुनील यादव (50) को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बदमाशों द्वारा किए गए फायर में सुनील के दाएं पैर पर गोली लगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार ज्वैलर सुनील की चांदपोल में राधे ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। वह रात 8 बजे दुकान बंद कर घर जा रहा था। रात करीब 10 बजे सुनील एक्टिवा से घर के पास पहुंचा ही था कि पीछे से मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाश जब उससे रुपए मांगने लगे तो उनसे विरोध किया। इस दौरान दूसरे बदमाश ने उसके पैर पर गोली मार दी और सुनील की एक्टिवा लेकर फरार हो गए।
5600 करोड़ ड्रग्स मामला, वीरेंद्र बसोया के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
अमेठी हत्याकांड के आरोपी को नोएडा STF ने जेवर टोल से दबोचा
फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी के अकाउंट से अपने खाते में डॉलर किये ट्रांसफर, गुजरात व जालोर निवासी चार आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope