जयपुर। राज्य पीसीपीएनडीटी दल ने मंगलवार को भ्रूण लिंग परीक्षण के खिलाफ गुजरात के डीसा स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में एक बड़ी इंटरस्टेट डिकॉय कार्रवाई को अंजाम देते हुए भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए काम में ली गई सोनोग्राफी मशीन सीज कर दी है। उल्लेखनीय है कि पीसीपीएनडीटी टीम की अब तक की 35वीं इंटरस्टेट सहित कुल 117वीं डिकॉय कार्रवाई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि गुजरात से सटे सीमावर्ती जिले बाड़मेर, जालोर की गर्भवती महिलाओं की डीसा में जाकर भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना पर राज्य स्तर से डिकॉय टीम तैयार की गई। निर्धारित रणनीति के तहत टीम ने दलाल जतिन पटेल से सम्पर्क किया। फोन पर दलाल ने 30 हजार में भ्रूण लिंग परीक्षण करवाने की बात कही। दलाल ने डिकॉय गर्भवती महिला को सहयोगी के साथ 28 मई को सुबह 7 बजे बाड़मेर के बस स्टैंड पर बुलाया और 4 हजार रुपए एडवांस लेकर बाकी राशि के साथ गुजरात के डीसा आने एवं आगे की सारी जानकारी वहीं बताने की बात कही।
अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी ने बताया कि 29 मई को करीब 12 बजे टीम डिकॉय गर्भवती व सहयोग के साथ डीसा में गायत्री मंदिर के पास पहुंची। वहां दलाल जतिन एक अन्य सहयोगी दलाल पारस पटेल के साथ पहुंचा। पारस ने डिकॉय गर्भवती महिला व सहयोगी से शेष डिकॉय राशि लेकर पास ही स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में चिकित्सक के कक्ष में जाकर मिलने को कहा।
हॉस्पिटल में सोनोलॉजिस्ट एवं अस्पताल संचालक डॉ. जिग्नेस पटेल ने डिकॉय गर्भवती महिला की सोनोग्राफी कर भ्रूण लिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईशारा मिलते ही टीम ने कृष्णा हॉस्पिटल पर छापा मारकर सोनोग्राफी मशीन की सीज करने की कार्रवाई शुरू की। ऐसे में चिकित्सक ने अपनी पत्नी चिकित्सक डॉ. तेजल पटेल एवं अन्य डॉ. सीके पटेल ने भीड़ इकठ्ठा कर हंगामा किया और मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस डिकॉय कार्रवाई में सीआई हरीसिंह, कांस्टेबल शंकरलाल के साथ स्वास्थ्य प्रबंधक पीसीपीएनडीटी विक्रम सिंह चम्पावत एवं जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक बीकानेर महेंद्र सिंह चारण शामिल थे।
इंदौर में कमरे के बाथरूम के बाहर मिला छात्रा का शव, पुलिस जांच में जुटी
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का खुलासा, दो शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार
युवक का अपहरण कर मारपीट एवं लूटपाट के मामले का खुलासा, छह आरोपी बापर्दा गिरफ्तार
Daily Horoscope