जयपुर। राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने सोमवार को चौमूं स्थित ओम डेंटल क्लीनिक पर डिकॉय कार्रवाई कर फर्जी तरीके से भ्रूण लिंग जांच करते तथाकथित दंत चिकित्सक मोहनलाल सहित एक दलाल ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर दंत उपकरण एवं हू-ब-हू डिकॉय राशि भी बरामद कर ली है। उल्लेखनीय है कि प्रकोष्ठ की यह अब तक की 133वीं डिकॉय कार्रवाई है।
राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के राज्य समुचित प्राधिकारी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीसीपीएनडीटी शिल्पा चौधरी के नेतृत्व में इस डिकॉय कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जैन ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि चीथवाड़ी, सामोद निवासी मोहनलाल जाट द्वारा जयपुर व चौमूं के आसपास के क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के भ्रूण लिंग जांच करने का कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि सूचना की पुष्टि के बाद डिकॉय आपरेशन के लिए टीम का गठन किया गया। टीम ने मोहनलाल से बात की और 30 हजार रुपए में लिंग जांच की बात कही। मोहनलाल ने राशि लेकर सोमवार को प्रातः 11 बजे सामोद बाईपास चौराहे पर पुलिया के नीचे बुलाया। करीब 11:20 बजे एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में मोहनलाल मौके पर पहुंचा और राशि लेकर डिकॉय गर्भवती महिला को अपनी गाड़ी में बिठाकर जयपुर की तरफ रवाना हो गया। इसके बाद राजावास पुलिया के नीचे होते हुए चौमूं में ओम डेंटल क्लीनिक पर कार को रोक दिया।
अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी ने बताया कि कार में साथ आया एक व्यक्ति ओमप्रकाश एवं मोहनलाल डिकॉय गर्भवती को क्लीनिक में अंदर ले गए। वहां मोहनलाल ने डिकॉय गर्भवती को डेंटल चेयर पर लिटाकर दांतों का मसाला सुखाने वाली मशीन से फर्जी तरीके से जांच कर भ्रूण लिंग की जानकारी दी। डिकॉय महिला द्वारा इशारा मिलते ही टीम ने कारवाई कर आरोपी मोहनलाल एवं ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर हू-ब-हू नम्बर की डिकॉय राशि जब्त कर ली।
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
Daily Horoscope