जयपुर। एसीबी देहात टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को विद्याधर नगर आरटीओ कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने 2 दलालों को भी पकड़ा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में एसीबी को शिकायत मिली थी। परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की एवज में उससे रिश्वत की मांग की जा रही है। परिवादी से यह राशि बिना ट्रायल ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए मांगी जा रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर देहात के प्रभारी एएसपी नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर बृजपाल की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
गुरुग्राम में सुरक्षा गार्ड की हत्या
जमशेदपुर में अपहरण के बाद युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
बारात में युवक की देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या करने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope