जयपुर।
राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर सेक्टर 9 में लोहा व्यापारी संजीव गर्ग के
मकान में आग लग जाने की वजह से उनके तीन बच्चों समेत पांच लोगों की जान चली
गई। यह घटना निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुई। महज 500 मीटर की
दूरी पर फायर स्टेशन होने के बावजूद दमकल की गांडियां मौके पर नहीं आई। आई
भी तो, आग बुझाने के दौरान दमकल का नोजल तक नहीं खुला। नतीजन आग पूरे मकान
में फैल गई और पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निगम प्रशासन की इस
घोर लापरवाही को लेकर समाज सेवी डाॅ. संजीव गुप्ता ने विद्याधर नगर थाना
में निगम आयुक्त रवि जैन, चीफ फायर आॅफिसर जलज घसिया, राजेंद्र नागर, हरफूल
बढाना, हमेंद्र सिंह और अनूपसिंह समेत पांच के खिलाफ परिवाद दिया है।
परिवाद में संजीव गुप्ता ने पांच लोगों की मौत के पीछे निगम प्रशासन की घोर
लापरवाही को दोषी ठहराया है।
उन्होंने परिवाद में फायरमैन पर आरोप लगाया
है कि अगर वह समय पर आते तो आग पर काबू पाया जा सकता था। लेकिन फायर स्टेशन
से दमकल की गाडियां समय पर नहीं आई। इसी के चलते उनकी जान गई। फिलहाल
पुलिस परिवाद को लेकर अब मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि
विद्याधर नगर सेक्टर 9 में स्थित लोहा व्यापारी संजीग गर्ग के मकान में आग
लग गई थी। इसमें उनके पिता समेत तीन बच्चे और एक भांजा समेत 5 लोगों की
दर्दनाक मौत हो गई थी।
असम: नकली सोने की तस्करी के आरोप में 160 गिरफ्तार
गर्भवती महिला की मौत के बाद अवैध धर्मांतरण में दो गिरफ्तार
दिल्ली: नाबालिग को चाकू से गोदकर मारनेवाला बॉयफ्रेंड बुलंदशहर से गिरफ्तार
Daily Horoscope