जयपुर। शहर के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर सोहन सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से विभिन्न थानाक्षेत्रों से चोरी किए गए 4 वाहनों को बरामद किया गया। इसके अलावा, पुलिस ने सोहन सिंह से पूछताछ के बाद दो और नकबजनी की वारदातों का भी खुलासा किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस आयुक्त जॉर्ज जोसफ के निर्देश पर जयपुर शहर में वाहन चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के तहत, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुँवर राष्ट्रदीप और पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौत्तम के मार्गदर्शन में थाना मालवीय नगर की टीम ने विशेष अभियान चलाया। टीम के नेतृत्व में थानाधिकारी सग्रांम सिंह की अगुआई में पुलिस ने सोहन सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण : 4 नवम्बर 2024 को एक परिवादी ने थाना मालवीय नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी ACTIVA स्कूटी, जिसका नंबर RJ14VH7325 था, उसके घर के सामने खड़े खाली प्लॉट से चोरी हो गई थी। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक विशेष टीम गठित की। जांच के दौरान, पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाकों में तलाश शुरू की, जिसके बाद आरोपी सोहन सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से पूछताछ में मालवीय नगर और अन्य थानाक्षेत्रों से चोरी किए गए दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद किए गए। इसके अलावा, गुर्जर ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर इलाके में दो अन्य नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया था। अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
गिरफ्तार मुल्जिम : सोहन सिंह गुर्जर, पुत्र रमेश चंद गुर्जर, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम खटका नगला, थाना रुदावल, जिला भरतपुर। पुलिस ने कार्रवाई को लेकर इलाके में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश भेजते हुए अपने प्रयासों को तेज किया है, और आगे की जांच जारी है।
साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थलों पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपी किये गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
11 के.बी. बिजली लाईन के करीब 55 विद्युत पोल के तार चोरी की वारदात पर्दाफाश, 06 शातिर बदमाश गिरफ्तार
स्टूडियो संचालक ने शादीशुदा महिला से किया दुष्कर्म
Daily Horoscope