• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान जयपुर बन जाता है सटोरियों का गढ

Jaipur becomes the fort of bookies during IPL cricket matches - Jaipur News in Hindi

जयपुर। ‘सेशन एक पैसे का है, मैने चव्वनी खा ली है, ‘डिब्बे की आवाज कितनी है ‘तेरे पास कितने लाइन है, ‘आज फेवरिट कौन है, ‘लाइन को लंबी पारी चाहिए. कहने को ये सिर्फ चंद ऊटपंटाग अल्फाज लगे, लेकिन इनके बोलने में करोड़ों का लेनदेन हो रहा है। संचार के नए साधनों की बढ़ोतरी के साथ ही आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान राजस्थान में जयपुर शहर सटोरियों का बड़ा गढ़ बन जाता है। क्रिकेट लीग के दौरान राजस्थान के विभिन्न शहर में सट्टे की खव्वाली करना बुकी जयपुर में बैठकर पसंद करते है। कैसे लगाया जाता है सट्टा - सट्टे के खेल में कोड वर्ड का इस्तेमाल होता है। सट्टे पर पैसे लगाने वाले को फंटर कहते हैं। जो पैसे का हिसाब-किताब रखता है , उसे बुकी कहा जाता है। सट्टा लगाने वाले फंटर दो शब्द ‘खाया और लगाया’ का इस्तेमाल करते हैं। यानी किसी टीम को फेवरिट माना जाता है तो उस पर लगे दांव को लगाना कहते हैं, ऐसे में दूसरी टीम पर दांव लगाना हो तो उसे खाना कहते हैं।
डिब्बे की आवाज पर होता है काम - इस खेल में डिब्बा अहम भूमिका निभाता है। सट्टे के भाव को डिब्बे की आवाज बोला जाता है। डिब्बा मोबाइल का वह कनेक्शन है, जो मुख्य सटोरियों से फंटर को कनेक्शन देते हैं। सट्टेबाजी की दुनिया में डिब्बा कहा जाता है। जिस पर हर बॉल का रेट बताया जाता है। ये दरअसल संचार का ही एक उपकरण होता है, जो टेलीफोन लाइन या मोबाइल के जरिए चालता है। पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में लाइन का ही करोड़ो, अरबों रुपए का व्यवसाय है। डिब्बा आमतौर पर सटोरियों और मुख्य सटोरियों के पास होता है, लेकिन फंटर भी ये कनेक्शन ले सकते हैं।
खेला जाता है सेशन, लंबी व छोटी पारी - पूरे आईपीएल के दौरान डिब्बे का कनेक्शन ढाई से 3 हजार में मिलता है। डिब्बे का कनेक्शन एक खास नंबर होता है, जिसे डायल करते ही उस नंबर पर कमेंट्री शुरू हो जाती है। फंटर को एडवांस देकर अकाउंट खुलवाना पड़ता है, जिसकी एक लिमिट होती है। आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टेबाज 20 ओवर की लम्बी पारी, दस ओवर को सेशन और छह ओवर तक सट्टा लगाने को छोटी पारी खेलना कहते है।
ऐसे लगाया जाता है दाव - मैच की पहली गेंद से लेकर टीम के जीत तक भाव चढ़ते उतरते हैं। एक लाख को एक पैसा, 50 हजार को अठन्नी, 25 हजार को चवन्नी कहा जाता है। डब्बे पर अगर किसी टीम को फेवरेट मानकर डिब्बा उसका रेट 80- 83 आता है तो इसका मतलब यह है कि फेवरेट टीम पर 80 लगाओगे तो 1 लाख रुपये मिलेंगे और दूसरी टीम पर 83 लगाओगे तो 1 लाख रुपये जीत सकते है। लेकिन जिस टीम पर सट्टा लगाया है, वो अगर हार गई तो लगाया गया पूरा पैसा डूब जाएगा. मैच आगे बढऩे के साथ टीमों के रेट भी बदलते रहते हैं। अगर किसी ने दांव लगा दिया और वह कम करना चाहता है तो फोन कर एजेंट को ‘मैंने चवन्नी खा ली कहना होता है। खास बात यह है कि यह पूरा नेटवर्क लैपटॉप, मोबाइल, वाइस रिकार्डर वगैरह पर ही चल रहा है।
दुबई-पाकिस्तान से जुड़े हुए है तार - भारत में क्रिकेट की जो सट्टेबाजी होती है, वो अवैध है। इसके रेट दुबई या पाकिस्तान में तय होते हैं। वहां से रेट की जानकारी भारतीय उपमहाद्वीप के सटोरियों और अन्य जगहों पर धंधे से जुड़े लोगों को पहुंचाई जाती है। ये रेट सबसे पहले मुंबई पहुंचते हैं, फिर वहां से बड़े बुकिज और फिर वहां से छोटे बुकिज के पास पहुंचते हैं।
कहां तय होते हैं कोड वर्ड - करोड़ों के सट्टे में बुकीज कोड वर्ड के जरिए हर गेंद पर दांव चलते हैं। हैरानी की बात है कि ये कोड नेम हिंदुस्तान से नहीं बल्कि जहां से सट्टे की लाइन शुरू होती है, वहीं इन कोड नेम का नामकरण किया जाता है। ये कोड दुबई और कराची में रखे जाते हैं, कोड वर्ड का ये सारा खेल मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच से बचने के लिए किया जाता है। हर मैच में सट्टे का भाव टीमों के रिकॉर्ड, विकेट, मौसम कई पहलुओं को ध्यान में रखकर तय होते हैं।
आईपीएल के हर मैच पर कितनी सट्टेबाजी - आईपीएल जैसी लीग अपने चरित्र और खेल के फार्मेट के कारण सट्टेबाजों और फिक्सरों के लिए मुफीद बन चुका है। सूत्र बताते है कि आईपीएल मैच पर भारत में करीब डेढ़ बिलियन डालर (डेढ़ सौ करोड़ रुपए) की सट्टेबाजी होती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jaipur becomes the fort of bookies during IPL cricket matches
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, becomes, fort, bookies, during, ipl, cricket, matches, crime news in hindi, crime news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved