जयपुर। कालवाड थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर
खुनी संघर्ष का एक नजारा देखने को मिला। रिश्तेदार में काका लगने वाले
बुजुर्ग के घर में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़ करने और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर
आग लगा दी गई। जानलेवा हमले में घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद
छुट्टी मिल गई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस
ने बताया कि झगड़े का मामला बिदायका रोड पर स्थित गांव पिण्डोलाई का है।
सोमवार सुबह रिश्तेदार काका श्रवणलाल जाट के घर भाई के बेटे अपने साथियों
के साथ पहुंचे। पुराने चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी व डण्डों
से लैंस होकर आए चचेरे भाईयों ने श्रवणलाल के परिवार पर जानलेवा हमला बोल
दिया। मारपीट के दौरान श्रवणलाल के चोट आई, लेकिन परिवारजनों ने अपने आप को
अंदर कमरों में बंद कर लिया। श्रवणलाल ने भी एक कमरे में अपने आप को बंद
कर अपनी जान बचाई। मारपीट करने घर में घुसे पक्ष ने गुस्से में घर में
तोडफ़ोड़ की। जिसके बाद घर के बाहर खड़ी पिकअप में डण्डों से तोडफ़ोड़ कर
क्षतिग्रस्त कर दी और वहां खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया।
स्थानीय
लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले ही हमलावर
मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चोटिल श्रवणलाल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल
में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
सवाईमाधोपुर जिला आबकारी अधिकारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार
राजस्थान गुण्डा एक्ट के तहत 5 गुण्डों को किया जिला बदर
जयपुर में ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अधेड़ व्यक्ति ने की आत्महत्या
Daily Horoscope