जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चैन स्नेचर रामचन्द उर्फ अर्जुन बावरिया (टोपी वाला) के साथी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से लूट की छब्बीस चेन बरामद की है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने के साथ ही गिरोह के दो अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सतीश उर्फ भानू बावरिया खानपुरा कला झिंझाना शामली उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। बदमाश सतीश उर्फ भानू बावरिया के खिलाफ लुधियाना पंजाब, पाली राजस्थान व झिझाना शामली उत्तरप्रदेश में लूट, चोरी, एक्साईज व आर्म्स एक्ट के कई प्रकरण दर्ज है, जिसमें वह जेल जा चूका है। जिसके कब्जे से जयपुर शहर से लूटी सोने की 26 चेन बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में अन्य कई वारदातें खुलने की संभावना जताई गई है।
पुलिस टीम ने चार माह के अर्थक प्रयास के बाद बदमाश सतीश उर्फ भानू को उसके गांव से धर-दबोचा। उसे पकड़े के दौरान गांव वालों ने पुलिस टीम पर हमला भी किया था। पुलिस गिरोह के बदमाश तुलसी बावरिया व चतरसेन बावरिया की तलाश कर रही है।
दिल्ली : पतंजलि योगपीठ के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला वेब डिजाइनर गिरफ्तार
गोवा में रूसी पर्यटक को लूटने के प्रयास में दो गिरफ्तार
संपत्ति विवाद : बिहार में नाबालिग लड़की की हत्या
Daily Horoscope