• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने दबोचे 2 चेन स्नैचर, पुलिस से बचने के लिए खरीदी 250-CC की POWER BIKE

In the film style, the police bought two chain snatchers, chain snatching and police to buy 250 cc POWER BIKE - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजधानी में डीसीपी वेस्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो शातिर चेन स्नैचरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से लूटी गई 26 सोने की चेन, एक देसी कट्टा और दो-दो लाख रूपये की दो पावर बाइक्स भी बरामद की है। खास बात ये है कि दोनों आरोपी जयपुर में चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए पावर बाइक्स का इस्तेमाल करते थे, ताकि पुलिस उन्हें पकड़ ना सके। यही नहीं, पुलिस ने जब दोनो आरोपियों से पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए।

दरअसल, जयपुर में चेन स्नैचिंग लगातार वारदातें सामने आ रही थी। डीसीपी वेस्ट की ओर से चेन स्नैचिंग की वारदातों पर लगाम कसने के लिए पुलिस को निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद बदमाश चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सामने आया है कि बदमाश पावर बाइक्स पर हेलमेट पहन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

आरोपियों को दबोचने के लिए वेस्ट जिले की वैशाली नगर और झोटवाड़ा थाना पुलिस ने भी योजना बनाई। पुलिस ने इसके लिए दो पावर बाइक भी खरीदी, ताकि बदमाशों को पकड़ा जा सके।

योजना के तहत पुलिस काफी समय से दोनों बदमाश पर नजर रखे हुए थे। बुधवार को दोनों ही बदमाश चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की फिराक में बाजार में हेलमेट पहनकर पावर बाइक पर रैकी कर रहे थे। पुलिस की नजर दोनों पड़ गई। सीसीटीवी कैमरे में आए हुलिए और पावर बाइक के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की। मगर फिल्मी स्टाइल में दोनों 250 सीसी की पावर बाइक पर पुलिस को गच्चा देकर भागने लगे।

पुलिस ने भी हार नहीं मानी। बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस के दो जवानों ने मुहैया कराई गई 250 सीसी की पावर बाइक ली। पूरा खेल फिल्मी स्टाइल में चल रहा था। 250 सीसी बाइक पर बदमाश और 250 सीसी बाइक पर पुलिकर्मी। लेकिन रफ्तार की इस जंग में पुलिस ने अपनी जाबांजी दिखाते हुए दोनों चेन स्नैचरों को दबोच लिया। पुलिस ने जब दोनों को दबोचा तो उनके पास से एक अवैध कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने पूछताछ़ के दौरान दोनों से 26 लूटी गई सोने की चेन भी बरामद की।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि दोनो गिरफ्तार चेन स्नैचर ओमप्रकाश कुमावत और हरिशंकर कुमावत सगे भाई हैं। दोनों दुर्गा काॅलोनी, कालवाड़ रोड़ झोटवाड़ा के रहने वाले हैं।

चेन स्नैचिंग के लिए खरीदी पावर बाइक
पूछताछ में सामने आया है दोनों आरोपियों पर लाखों रूपये का कर्जा हो गया था। कर्जा उतारने के लिए दोनों ने चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने की योजना बनाई। योजना के तहत ओमप्रकाश और हरिशंकर ने 250 सीसी की दो पावर बाइक भी खरीदी, ताकि पुलिस उन्हें पकड़ ना सके। यही नहीं, वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों बाइक पर फर्जी नेम प्लेट लगाकर और हेलमेट पहनकर निकलते थे। दोनों बदमाश अपने साथ दो तरह के कपड़े रखते थे।

पुलिस को गुमराह के लिए अपनाते थे ये फंडा
चेन स्नैचिंग से पहले बदमाश टी-शर्ट पहनते और वारदात को अंजाम देने के बाद शर्ट पहन लेते थे, ताकि पुलिस को गुमराह कर सके। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 10 फर्जी नेम प्लेट बरामद की है, जिन्हें अलग-अलग वारदात के दौरान यूज करते थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर में करीब तीन दर्जन से ज्यादा चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।

नोटबंदी में 19 लाख के पुराने नोटों के साथ एटीएस ने पकड़ा

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ओमप्रकाश शास्त्री नगर इलाके में नोटबंदी के दौरान 19 लाख रूपये की पुराने नोटों के साथ पकड़ा जा चुका है। एटीएस ने ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया था। लेकिन वह जमानत पर छूट गया। इसके चलते दोनों पर लाखों का कर्जा हो गया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस को दोनों आरोपियों से और भी वारदातों के खुलासा होने की उम्मीद है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In the film style, the police bought two chain snatchers, chain snatching and police to buy 250 cc POWER BIKE
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: in the film style, the police bought two chain snatchers, chain snatching and police to buy 250 cc power bike, crime news, jaipur crime news, hindi crime news, crime news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved