जयपुर। आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) ने श्याम नगर इलाके में स्थित आवासीय फ्लैट पर मंगलवार को दबिश दी। फ्लैट में भारी संख्या में गांजे के पौधे उगे मिले। एटीएस ने आरोपित विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चरस व गांजा बरामद किया है। एटीएस टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एटीएस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि श्याम नगर इलाके में देवी नगर स्थित एक आवासीय फ्लैट में एक विदेशी नागरिक बिना पोस्टपार्टम व वीजा के रह रहा है, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध है। एटीएस टीम ने मंगलवार दोपहर विदेशी नागरिक के फ्लैट पर दबिश दी। फ्लैट में थैलियों में अवैध रूप से उगाए हुए 34 गांजे के पौधे और बिल्डिंग की छत पर प्लास्टिक की थैलियों में उग्राए हुए 109 गांजे के पौधे मिले।
एटीएस टीम ने आरोपित ड्रमयेट्रो ब्रोवेटस (31) निवासी अजोव स्काई खर्कीव शहर यूक्रेन को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से मिले गांजे के पौधे, 95 ग्राम गांजा व 25 ग्राम चरस जब्त की गई है। एसओजी पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार विदेशी नागरिक ड्रमयेट्रो ब्रोवेटस से बिना पासपोर्ट व वीजा के रहने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
Daily Horoscope