|
जयपुर। रामगंज इलाके में दो शातिर बदमाश कागज की गड्डी थमाकर एक महिला से सोने के गहने ठग ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि ठगी की वारदात जयसिंहपुरा खोर ब्रह्मपुरी निवासी सुनीता देवी के साथ हुई। घटनाक्रम के मुताबिक, दोपहर करीब ढाई बजे वह रामगंज बाजार गई थी। सुमेरकरणजी का खंदा रामगंज में उसके पास एक किशोर आया, जिसने अजमेर के लिए गाड़ी कहां लगने के बारे में पूछा। सिंधीकैम्प से लगना बताने के दौरान ही उसका साथी आ गया और उसने बताया कि उसके पास रुपए है।
बातों में लगाकर एक टैक्सी रूकवाई और उसमें बैठने को कहा। मना करने पर पानी जैसा पदार्थ छिडक़कर विश्वास में लेकर उसे टैक्सी में बैठाकर सिंधीकैम्प तक छोडऩे की कहा। रास्ते में नोटों के दो पार्सल दिखाकर विश्वास में लेकर सोने का मंगलसूत्र, कानों के कुण्डल व अंगुठी उतरवा ली।
नोटों के पार्सल उसे देकर संसार चन्द रोड पर टैक्सी रूकवाकर उसे उतार दिया और वहां से चले गए। कागज की गड्डी थमाकर बदमाश सोने के गहने ठग ले गए। पुलिस वारदातस्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ शातिर ठगों की तलाश कर रही है।
नोएडा : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 आरोपी गिरफ्तार
10 हजार रूपये का ईनामी डकैत महेन्द्र गुर्जर गिरफ्तार
हनुमानगढ़ में एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 ए के तहत पहली कार्रवाई, कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
Daily Horoscope