• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्राइम न्यूज : जयपुर में फर्जी कॉल सेंटर से विदेशियों को ठगने वाला गिरोह पकड़ा

Fraudulent Arrest cheating foreigners from fake call center in Jaipur - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने यहां एक फर्जी कॉल सेंटर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल लोगों ने अमेरिका, हांगकांग, चीन और अन्य देशों में हजारों लोगों को ठगा है। यह रैकेट पहले सस्ता लोन दिलाने के बहाने ग्राहकों को लालच देता था और फिर उन्हें कर और ब्याज का भुगतान नहीं करने की धमकी दी जाती थी।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 26.47 लाख रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

शहर में दो स्थानों पर कॉल सेंटर चलाए जा रहे थे। इंद्रप्रकाश कॉलोनी में मंदीप सिंह और जवाहर सर्कल पर वैभव पारीक द्वारा कॉल सेंटर संचालित किए जा रहे थे। मनदीप फिलहाल फरार है।

जांच में पता चला है कि गिरोह के चार सदस्य इंजीनियर हैं, जबकि अन्य लोग स्नातक और 10वीं पास हैं। ये सभी अंग्रेजी बोलने व समझने में भी माहिर हैं। आरोपियों ने कबूल किया है कि कॉल सेंटर ज्वाइन करने से पहले उन्होंने अंग्रेजी भाषा भी सीखी थी।

पुलिस ने कहा कि गिरोह ने दिल्ली और मुंबई स्थित एजेंटों से संभावित ग्राहकों का डेटा खरीदा। गिरोह ने विदेशियों को फांसने के लिए इंटरनेट का प्रयोग किया। ये लोग अपनी अच्छी अंग्रेजी और बातचीत करने के तरीके से ग्राहकों को लुभाते थे।

पुलिस के अनुसार, अपराधी अक्सर अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाते थे, क्योंकि उनके द्वारा मामला दर्ज कराने की संभावना कम थी।

गिरफ्तार किए गए लोग राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश के हैं। पुलिस आरोपियों के बैंक खातों और विदेशी कनेक्शनों की जांच कर रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fraudulent Arrest cheating foreigners from fake call center in Jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: arrest, 24 people, fake call center, foreigners cheating, gang caught, jaipur news, crime news, crime news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved