• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नहीं बख्शे जाएंगे भष्टाचारी, संगठित भष्टाचार पर रहेगा फोकस - डीजी एसीबी बी.एल.सोनी

Fraudsters will not be spared, focus will remain on organized corruption - DG ACB BL Soni - Jaipur News in Hindi

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों मुख्यालय में एसीबी के वर्ष 2020 का वार्षिक प्रतिवेदन के बारे में बुधवार को महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया। एसीबी की ओर से वर्ष 2020 में कुल 253 प्रकरण दर्ज किए गए, इनमें 64 प्रकरण राजपत्रित अधिकारीगण एवं 186 प्रकरण अराजपत्रित कर्मचारीगण एवं 3 प्रकरण प्राईवेट व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज कर कुल 351 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरणों में राजस्व, पुलिस, पंचायत, उर्जा, स्वायत्त शासन विभाग, चिकित्सा आदि प्रमुख है। महानिदेशक सोनी का कहना है कि भष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएंगा। संगठित भष्टाचार पर फोकस रहेगा।

-रिश्वत मांग के कुल 60 प्रकरण दर्ज किए गए। जिनमें 6 प्रकरण राजपत्रित अधिकारीगण, 53 प्रकरण अराजपत्रित कर्मचारीगण एवं 1 प्रकरण प्राईवेट व्यक्ति के विरूद्ध दर्ज किया गया। उक्त प्रकरणों में पुलिस, पंचायत, राजस्व, उर्जा एवं स्वायत्त शासन विभाग आदि प्रमुख हैं।

-पद के दुरूपयोग के कुल 34 प्रकरण दर्ज किए गए। जिनमें 15 प्रकरण राजपत्रित अधिकारीगण, 18 प्रकरण अराजपत्रित कर्मचारीगण एवं 1 प्रकरण प्राईवेट व्यक्ति के विरूद्ध दर्ज किया गया। उक्त प्रकरणों में पंचायत, नगरीय विकास, शिक्षा, खान एवं राजस्व विभाग आदि प्रमुख है।

-आय से अधिक सम्पत्ति के कुल 16 प्रकरण दर्ज किए गए। जिनमें 8 प्रकरण राजपत्रित अधिकारीगण एवं 8 प्रकरण अराजपत्रित कर्मचारीगण के विरूद्ध दर्ज किये गए। उक्त प्रकरणों में राजस्व, पुलिस, स्वायत्त शासन, परिवहन आदि प्रमुख हैं।

-ब्यूरो में वर्ष में कुल 363 प्रकरण दर्ज किए गए, इन प्रकरणों में 253 ट्रेप 60 रिश्वत की मांग, 34 पद के दुरूपयोग तथा 16 आय से अधिक सम्पत्ति के प्रकरण दर्ज किए गए। उक्त प्रकरणों में राजस्व, पुलिस, पंचायत, उर्जा, स्वायत्त शासन विभाग, चिकित्सा आदि प्रमुख है। सर्वाधिक 59 प्रकरण पंचायती राज विभाग, 57 प्रकरण राजस्व, 57 प्रकरण पुलिस विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध दर्ज किए गए हैं।

-वर्ष में भारत सरकार के 18 अधिकारियों के विरूद्ध भी राज्य ब्यूरो द्वारा कार्यवाही की गई है।

बड़े पैमाने पर संस्थागत भ्रष्टाचार के विरूद्ध एसीबी की ओर से कार्रवाई की गई। जिसमें परिवहन विभाग, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय व रसद विभाग कोटा में संगठित भ्रष्टाचार का खुलासा किया गया। इसके अतिरिक्त भी कई बड़ी कार्रवाई को एसीबी ने अंजाम दिया।

एसीबी राजस्थान समस्त प्रदेश वासियों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ निवेदन करता है, कि भ्रष्टाचार की इस गम्भीर समस्या के खिलाफ आप हमारे साथ आएं तथा अपनी गाढ़ी कमाई को रिश्वतखोरों को न लुटाएं। यदि राज्य सरकार या केन्द्र सरकार का कोई कर्मी/अधिकारी आपसे रिश्वत की मांग करे तो 1064 हैल्पलाईन पर शिकायत करें या व्हाट्स एप नम्बर 94135-02834 पर टैक्स्ट मैसेज, ऑडियो या वीडियो संदेश से अपनी शिकायत भेजें।

आपकी शिकायत पर ब्यूरो आपसे तत्काल सम्पर्क कर, सत्यापन कर भ्रष्ट अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करेगा तथा आपका वैध कार्य पूरा कराने में पूर्ण सहयोग करेगा। शिकायतकर्ता के चाहने पर उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। भ्रष्टाचार के विरूद्ध सूचना देकर भ्रष्ट कर्मी को पकड़वाने पर एसीबी आपका जायज कार्य करवाने में पूर्ण सहयोग करेगा व राज्य सरकार ने इस विषय पर सभी विभागों को सहयोग करने के स्पष्ट निर्देश दिये हैं जिसकी पालना उच्चतम स्तर पर सुनिििशचत की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fraudsters will not be spared, focus will remain on organized corruption - DG ACB BL Soni
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fraudsters, spared, focus, remain, organized, corruption, dg acb, bl soni, crime news in hindi, crime news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved