जयपुर। ब्रह्मपुरी व गलतागेट थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बालअपचारी को भी निरूद्ध किया है। बदमाशों के कब्जे से देशी कट्टे व कारतूस बरामद किए गए है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि पुराना रामगढ बस स्टेण्ड के पास दो लडक़े किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में अवैध हथियार लेकर घूम रहे है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर संदिग्धों को धर-दबोचा। तलाशी में उनके पास एक देशी कट्टा व एक कारतूस मिला। पुलिस ने आम्र्स एक्ट में आरोपित रवि मेहरा (25) निवासी मेहरा बस्ती बासखो की मोरी गंगापोल गेट सुभाषचौक व विनोद पुरी उर्फ मनोज (29) निवासी पंचवटी कॉलोनी शांति नगर सोडाला को गिरफ्तार कर अवैध हथियाार जब्त किए।
वहीं, सोशल मीडिया पर हथियार वारयल कर दहशत फैलाने के मामले में ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने बदमाश को पकड़ा है। गिरफ्तार आरेापित सरदार जोगी (19) जयसिंहपुरा खोर ब्रह्मपुरी का रहने वाला है। उसके कोतवाली दौसा निासी साथी बालअपचारी को निरूद्ध कर एक देशी कट्टा जब्त किया गया है।
गलतागेट थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में कार्रवाई की। दिल्ली बाईपास रोड पर खोल के हनुमानजी गेट के पास से आरोपित मोहम्मद मेहराज खान उर्फ बाबा खान (22) निवासी जयसिंहपुरा खोर ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा व दो कारतूस जब्त किए गए है।
गुरुग्राम: बार कर्मचारी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी फरार
जोधपुर: जेल कर्मचारियों की आंख में मिर्च पाउडर डालकर भागे 16 कैदी
जयपुर में प्रोपटी व्यवसायी का अपहरण का प्रयास, गोली मारकर भागे बदमाश
Daily Horoscope