जयपुर। भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने बुधवार रात चूड़ी कारखाने से चार बालश्रमिकों को मुक्त करवाकर आरोपित संचालक को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि बालश्रम कराने के आरोप में टिंकू उर्फ मसरूर शेख (25) निवासी सरौजी महाकार गया बिहार हाल संजय नगर भट्टाबस्ती को गिरफ्तार किया गया है। रात को मुखबिर से सूचना मिली कि संजय नगर स्थित एक मकान में चूड़ी कारखाने का संचालन हो रहा है, वहां बच्चों से काम कराया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर कारखाने पर दबिश दी। चूड़ी बनाने का काम करते मिले चार बालश्रमिकों को मुक्त करवाकर आरोपित टिंकू उर्फ मसरूर शेख को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मुक्त करवाए सभी बालश्रमिकों को बालआश्रम भेज दिया है।
यूपी के संत कबीर नगर में एक किसान और उसके बेटे की खेतों में हत्या
मालिक की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में चालक, तीन साथी गिरफ्तार
दिल्ली में महिला से मारपीट, लूटपाट करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बाइक सवार
Daily Horoscope