जयपुर। विशेष अपराध एवं साईबर क्राईम थाना पुलिस ने एक करोड़ बीस लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में दो संगे भाईयों सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों को रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ करने के साथ ही ठगी की रकम बरामदगी के प्रयास कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अनुग्रह लाल (26) व उसका भाई अनुराग लाल (23) गणपति नगर कालिंदी विहार आगरा उत्तरप्रदेश, भावना चौधरी (26) सेक्टर-20 नोएडा उत्तरप्रदेश और अमित प्रताप सिंह (22) एत्मातपुर आगरा उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। जयपुर शहर के मानसरोवर इलाके में रहने वाले 74 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के जीवन भर की कमाई ऐठ ली थी।
लॉटरी निकलने का झांसा देकर शातिरों ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए ठग लिए थे। आरोपित भावना चौधरी अपनी बातों में लोगों को फंसाती और बाकी के साथी बैंक खातों में सेंधमारी कर रुपए निकालने का काम करते थे। पुलिस आरोपितों से अन्य ठगी की वारदातों के खुलासे के साथ ही रकम बरामदगी के प्रयास कर रही है।
गुरुग्राम: बार कर्मचारी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी फरार
जोधपुर: जेल कर्मचारियों की आंख में मिर्च पाउडर डालकर भागे 16 कैदी
जयपुर में प्रोपटी व्यवसायी का अपहरण का प्रयास, गोली मारकर भागे बदमाश
Daily Horoscope