जयपुर। राजधानी के नजदीक
चौमू क्षेत्र में अवैध रुप से चल रही एक टायर फैक्ट्री में बुधवार देर
रात्रि आग लग गई जिससे पांच लोग जिंदा जल गए। सभी की एसएमएस अस्पताल में
मौत हो गई।
यह फैक्ट्री गोविंदगढ़ में अवैध रुप से चल रही थी। फैक्ट्री
में बॉयलर लीक हो गया था जिससे आग फैल गई। फैक्ट्री में कई लोग मौजूद थे।
केमीकल होने के कारण आग तेजी से फैल गई। होने सात लोग बुरी तरह झुलस गए।
मरने वाले सभी मजदूर है जो कि यूपी और बिहार के निवासी थे। देर रात्रि जब
फैक्ट्री में आग की सूचना मिली तो बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासन के
अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव का कार्य प्रारंभ किया।
क्षेत्र
के एसडीएम ने बताया कि फैक्ट्री में आग से बचाव के किसी भी तरह के संसाधन
उपलब्ध नहीं है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री में पुराने
टायरों से तेल निकालने का काम होता है। साथ ही इस फैक्ट्री के नाम का बोर्ड
तक यहां नहीं है। मरने वाले लोगों के परिजनों ने बताया कि इस फैक्ट्री को
मालिक ने किसी ठेकेदार को लीज पर दे रखा था। लेकिन घटना के बाद से मालिक या
ठेकेदार से कोई संपर्क नहीं हो सका है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से घटना
की जांच के सबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।
विद्युत ट्रांसफार्मरों से कॉपर वाइंडिंग, आयल व नट बोल्ट की चोरी की वारदातों का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
ज्वैलरी शोरूम में ध्यान भटका कर चोरी करने वाले गिरोह की चार महिला आरोपी गिरफ्तार
हाईवे पर फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले में तीन अभियुक्त बापर्दा गिरफ्तार
Daily Horoscope