|
जयपुर। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि जयपुर शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में नकली उत्पाद बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। इसी क्रम में विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र के भड़ारना इलाके में नकली सर्फ एक्सल वाशिंग पाउडर बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गठित पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मौके से 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और बड़ी मात्रा में नकली उत्पादों के साथ 3 मशीनें जब्त की हैं।
कार्रवाई के दौरान सर्फ एक्सल ब्रांड के नाम से तैयार किए गए नकली वाशिंग पाउडर के पैकिंग रोल के 54 बंडल, 2600 खाली पाउच (500 ग्राम), 700 खाली पाउच (1 किलो), 17 कट्टे भरे हुए पैकेट (1 किलो), 09 कट्टे (500 ग्राम), 33 कट्टे (80 ग्राम), और 18 कट्टे एक लोडिंग टेम्पो में भरे हुए (80 ग्राम) बरामद किए गए।
इसके अलावा, सर्फ एक्सल ब्रांड और माहेश्वरी ब्रांड चाय के नकली पैकेट भी जब्त किए गए हैं।
इनमें 250-250 ग्राम व 500-500 ग्राम के खाली व भरे हुए पैकेट शामिल हैं।
अनुसंधान के दौरान मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गंगापुर सिटी से सर्फ एक्सल के 6 डाई, माहेश्वरी चाय के 8 डाई, और एक नकली पैकेट रोल भी बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार की गई है, जिसके तहत नकली उत्पाद बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।
ठाणे : 48 लाख कीमत की 'म्याऊ-म्याऊ' ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
गुजरात के स्क्रेप व्यापारियों को अलवर बुला जबरन वसूली का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार
छोटी सादड़ी में 2 किलो 25 ग्राम अफीम सहित एक आरोपी गिरफ्तार, अनुमानित कीमत 10 लाख रूपए
Daily Horoscope