जयपुर। हरमाडा इलाके में सप्ताहभर पूर्व सुनसान जगह मिली युवक की लाश की गुथी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली। युवक के कत्ल में सहयोग देने वाले हत्यारे के साथी फेसबुक दोस्त को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस फरार हत्यारे की तलाश कर रही है, जिसके पकड़ में आने के बाद ही हत्या के कारण का पता चल सकेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसीपी (वेस्ट) प्रदीप मोहन ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपित जयसिंह को गिरफ्तार किया है। वह मुण्डवाडा सीकर निवासी अजय सिंह उर्फ अजु बन्ना का फेसबुक दोस्त है। पुलिस ने तकनीकी सहयोग से फेसबुक दोस्त जयसिंह को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि हत्या के बाद से ही अजय सिंह फरार है और उसके संपर्क में नहीं आया। नागौर निवासी भुवानाराम की हत्या की योजना अजय ने ही बनाई थी और उसका सहयोग लिया था।
नागौर से लेकर पहुंचा जयपुर - 20 दिसम्बर को हरमाडा के न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में सुनसान जगह पर एक युवक की लाश पड़ी मिली थी। जिसकी हत्या कर लाश फैंकी गई थी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की, जिसकी पहचान मंगलपुरा नांवा नागौर निवासी भुवानाराम के रूप में हुई। मृतक के भाई जीवणराम की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया। प्रारम्भिक जांच में सामने आया सीकर निवासी अजय सिंह उर्फ अजु बन्ना हत्या करने की नियत से भुवानाराम को नागौर से लेकर जयपुर आया था।
यूपी के संत कबीर नगर में एक किसान और उसके बेटे की खेतों में हत्या
मालिक की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में चालक, तीन साथी गिरफ्तार
दिल्ली में महिला से मारपीट, लूटपाट करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बाइक सवार
Daily Horoscope