जयपुर। एटीएम में रुपए डालने का काम करने वाले एक युवक ने तकनीकी जानकारी का फायदा उठाकर दो एटीएम कार्ड से स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की कालवाड़ रोड शाखा के पास स्थित एटीएम से करीब तीन लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए। एटीएम से मिली फुटेज के आधार पर आरोपी को तलाश कर युवक को झोटवाड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एडिशनल एसपी वेस्ट रतन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फैयाज अली (29) निवासी बेकनगंज मोहल्ला कानपुर हाल जवाहर पार्क ब्लॉक-ए साहिबाबाद गाजियाबाद यूपी है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को परिवादी हजारी लाल ने शिकायत दी थी। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि कालवाड़ रोड शाखा के पास स्थित एसबीबीजे के एटीएम से एक व्यक्ति ने दो एटीएम कार्ड का उपयोग कर एक बार में एक लाख रुपए और दूसरी बार में दो लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए। दोनों बार में आरोपी ने तीन लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए। घटना का पता चलने पर पीडि़त ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर अलग-अलग टीमों का गठन कर गुजरात, मुंबई, दिल्ली, गुडगांव, गाजियाबाद, फिरोजाबाद में कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी को तलाशा। बाद में उसे यूपी गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जयपुर और दिल्ली में तकनीकी जानकारी का फायदा उठाकर नकदी निकालने की बात कबूली है।
हैदराबाद : दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक पर किया चाकू से हमला, हुई मौत
स्कॉर्पियो लूटकर भागे छह बदमाशों में से 4 को पकड़ा, पांच देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 22 जिंदा कारतूस बरामद
कर्नाटक के गांव में महिला के साथ रेप करने का प्रयास, 4 पर मामला दर्ज
Daily Horoscope