जयपुर । राजधानी के सोडाला इलाके में सोमवार सुबह राइफल से चली गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है । पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति देवेंद्र कृष्णापुरी राकड़ी का रहने वाला है। वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है सुबह करीब 6:00 बजे उसकी राइफल से निकली गोली पत्नी के जा लगी। लहूलुहान हालत में परिजनों ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
धमाके की आवाज से दहशत- अचानक गोली के धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई । घटना का पता चलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए । पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी पति देवेंद्र का कहना है कि सुबह वह अपनी राइफल साफ कर रहा था सफाई के दौरान अचानक चली गोली और उसकी पत्नी के जा लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि बाकी यह हादसा है या हत्या।
दिल्ली में अवैध पिस्टल से केक काटने वाला गिरफ्तार
ताइक्वांडो खिलाड़ी का वॉलीबॉल प्लेयर पर नहाते वक्त वीडियो बनाने का आरोप, केस
कर्नाटक में बुजुर्ग मरीज का यौन शोषण करने पर पुरुष होम नर्स गिरफ्तार
Daily Horoscope