जयपुर। राजधानी में डीसीपी वेस्ट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 7 मोटरसाईकिल बरामद की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एडीसीपी रतन सिंह के मुताबिक चौमूं पुलिस वाहन चोरी की वारदातों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर ही थी। सीसीटीवी कैमरे मेें आए हुलिया के आधार पर चौमूं पुलिस को कुछ सदिग्ध व्यक्ति नजर आए।
इस पर पुलिस ने पीछा करते हुए उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने दोनों से की गई पूछताछ के बाद वीर हनुमानजी पुलिया के पास राधास्वामी बाग पर मोटरसाईकिल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों नीरज, कृष्ण, अभिषेक और ओमप्रकाष को दबोच लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से 7 चोरी की मोटर साईकिल भी बरामद की।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी चोरी की गई मोटरसाईकिलों को कुचामन, नसीराबाद और नागौर मे सस्ते दामों पर बेचते हैं।
आरोपी इन सात मोटर साईकिल को भी यहां बेचने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही इन्हें दबोच लिया। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को आरोपियों से और भी वारदातें खुलने की उम्मीद है।
विद्युत ट्रांसफार्मरों से कॉपर वाइंडिंग, आयल व नट बोल्ट की चोरी की वारदातों का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
ज्वैलरी शोरूम में ध्यान भटका कर चोरी करने वाले गिरोह की चार महिला आरोपी गिरफ्तार
हाईवे पर फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले में तीन अभियुक्त बापर्दा गिरफ्तार
Daily Horoscope