जयपुर । जालूपुरा थाना पुलिस ने बड़ीकार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की ठगी
करने दो बदमाशों को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ़्तार
आरोपी अर्पित सोनी और दिवाकर सोनी ने प्रियांशी ट्रेड्मार्क लिमिटेड नाम की
फ़र्ज़ी कम्पनी बनायी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कम्पनी में दोनों आरोपियों के साथ मनोज सोनी नाम
का शख़्स भी निदेशक बना। तीनों आरोपियों में राजस्थान में निवेश के नाम पर
दुगुना धन देने का झाँसा देकर लाखों लोगों से करोड़ों रुपए ऐंठ लिए । तीनो
भाई लोगों को लखपति बनने का सपना दिखाया। इस दौरान तीनों बदमाशों ने जयपुर
में कई जगह अपने फ़र्ज़ी ऑफ़िस भी खोले । जब करोड़ों रुपए जमा हो गए तो
तीनों बदमाश 2012 में अपने सभी ऑफ़िस बनकर रुपया लेकर फ़रार हो गए, जब
निवेशक अपनी जमा रक़म का लाभ लेने गए तो तो पता चला की उनके साथ ठगी हुई है। इस पर सैकड़ों पीड़ित लोगों ने जयपुर के। मानकचौक, जालूपुरा समेत कई
थानों में ठगी का मामला दर्ज कराया, हालाँकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए
2012 में मनोज सोनी को तो गिरफ़्तार कर लिया लेकिन आरोपी अर्पित और
दिवाकर पुलिस की पकड़ में नही आए।
मुखबिर के ज़रिए जालूपुरा थाने को
सूचना मिली कि दोनों भाइयों की शादी जयपुर में हुई है और वो मानसरोवर में
निवास कर रहे हैं । इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फ़रार स्थाई वारंटी
आरोपी अर्पित सोनी और दिवाकर सोनी को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों
से पूछताछ कर अब मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।
दिल्ली : पतंजलि योगपीठ के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला वेब डिजाइनर गिरफ्तार
गोवा में रूसी पर्यटक को लूटने के प्रयास में दो गिरफ्तार
संपत्ति विवाद : बिहार में नाबालिग लड़की की हत्या
Daily Horoscope