• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्राइम न्यूज : नामी ज्वैलर प्रकाश चौपडा का अपहरण कर पांच करोड की फिरौती मांगी

Crime News: Renowned jeweler Prakash Chaupada kidnapped and asked for ransom of five crores - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर क्राइम ब्रांच और बजाज नगर थाना पुलिस ने कुछ बदमाशों द्वारा एक नामी ज्वैलर का अपहरण कर हाईप्रोफाईल फिरौती की वारदात का 12 घंटे में खुलासा करते हुए गुरुवार को तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर अपहर्ता को सकुशल उनके चुंगल से छुडवाया है।

जयपुर पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को रवि चौपडा निवासी महावीर नगर जयपुर के पिता प्रकाश चौपडा का अपहरण होने व पांच करोड रूपये की फिरोती मांगने की हाईप्रोफाईल वारदात का महज 12 घंटे के अन्दर खुलासा कर अपहर्ता को सकुशल चंगुल से मुक्त करा कर विक्रम गुर्जर व राकेश गुर्जर व हरीश सिंह उर्फ हर्ष राजपूत को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपितों से पूछताछ मे सामने आया कि आरोपित विक्रम सिंह उर्फ विक्की गुर्जर अपने मौसेरा भाई राकेश गुर्जर निवासी नेछवा सीकर व अपने मित्र हरीष सिंह उर्फ हर्ष राजपूत निवासी सुजानगढ सीकर के साथ एक माह पूर्व से सुनियोजिज योजना के तहत रूपये हडपने के लिये अपहर्ता प्रकाश चौपडा का अपहरण करना स्वीकार किया। आरोपित विक्रम सिंह उर्फ विक्की गुर्जर मूल रूप से लाडनू सीकर का रहने वाला है। जो जयपुर में अपने मौसेरे भाई राकेश गुर्जर उर्फ राॅकी निवासी नेछवा सीकर के साथ मुक्तानन्दनगर, गोपालपुरा बाईपास जयपुर पर पीजी का संचालन कर रहा है।

इसी दौरान अपहर्ता पीजी मालिक प्रकाश चौपडा एक धनाड्य व्यक्ति होने के बारे में जानकारी हुई तो विक्रम गुर्जर व राकेश गुर्जर व हरीश सिंह उर्फ हर्ष राजपूत मिलकर प्रकाश चौपडा के अपरहण की साजिश रचकर चार मार्च को हरीश को जयपुर बुलाकर पांच मार्च पीजी व प्रकाश चौपडा के सांघी अपार्टमेंट स्थित घर की रैकी करवाई तथा योजना अनुसार उसने पीजी की चाबी लेने के लिये मालिक प्रकाश चौपडा को फोन करके बुलाया व विक्रम चाय लाने की कहकर चला गया।

पीजी पर पहले से मौजूद हरीश व राकेश ने योजना अनुसार अपहर्ता प्रकाश चैपडा को पकडकर हाथ बांध दिये तथा मूंह व आंखों पर टेप लगाकर कट्टे में बांधकर गाडी में डाल कर शिवदासपुरा की तरफ सूनसान जगह में ले गये। जहां उन्होंने प्रकाश चौपडा के फोन से उसके घर पर पांच करोड की फिरोती मांगी। उसके परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने की संभावना व पकडे जाने के डर से विक्रम वहां से वापस पीजी पर आ गया ताकि परिजनों को विक्रम का वारदात में शामिल होने का शक ना हो ।

हरीश व राकेश अपहर्ता की गाडी से सीकर की तरफ ले गये। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर नेछवा सीकर में जंगल में सूनसान जगह पर दबिश देकर अपहर्ता प्रकाष चौपडा को चंगुल से छुडाया और तीनों आरोपितो को पकड लिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Crime News: Renowned jeweler Prakash Chaupada kidnapped and asked for ransom of five crores
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: renowned jeweler prakash chaupada, kidnapped, five crore, extortion sought, jaipur news, crime news in hindi, crime news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved