जयपुर। माणकचौक थाना पुलिस ने मोबाइल लूट गिरोह का पर्दाफास कर शुक्रवार को चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से दो दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद किए है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसीपी (नोर्थ) मनोज कुमार ने बताया कि मोबाइल लूट गिरोह के बदमाश अब्दुल मुजीब (20) निवासी काजी का नला रामगंज, सलमान कुरेशी (20) व फैजान कुरेशी (22) निवासी अलीगढ उत्तरप्रदेश हाल खानिया बंधा ट्रांसपोर्ट नगर और दीपक सिंह उर्फ दीपू (35) निवासी सूरजपोल अनाज मण्डी गलतागेट को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपित अब्दुल मुजीब इस गिरोह का सरगना है, जो शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ चोरी व नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज है। जिनके कब्जे से चोरी व लूट के 27 मोबाइल बरामद किए गए है। पूछताछ में गिरोह ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जेबतराशी व चोरी कर और सुनसान जगह पर राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल लूटना स्वीकार किया है। इन मोबाइल को औने-पौने दामों में गिरोह बेचकर अपने शौक पुरे करता है। पुलिस पूछताछ में अन्य कई वारदातों के खुलासे की संभावना जताई गई है।
बंगाल में जादू-टोना के शक में आदिवासी दंपति की पीट-पीट कर हत्या
दिल्ली : पतंजलि योगपीठ के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला वेब डिजाइनर गिरफ्तार
गोवा में रूसी पर्यटक को लूटने के प्रयास में दो गिरफ्तार
Daily Horoscope