जयपुर। चित्रकूट थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए इलाके में वाहन चोरी की फिऱाक में घूम रही गैंग को दबोचकर इनकी निशानदेही पर चुराई गई चार बाइक, एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो बालअपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से करीब एक दर्जन वाहन चोरी और नकबजनी की वारदातों का खुलासा हुआ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस उपायुक्त पश्चिम कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार को चित्रकूट थाना इलाके में वाहन चोरी की फिऱाक में घूम रहे सुरेश उर्फ रंगीला (21) निवासी शिवदासपुरा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपी के साथ दो बालअपचारियों को दस्तयाब कर निरुद्ध किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में चित्रकूट, भांकरोटा, श्याम नगर, वैशाली नगर और भट्टाबस्ती इलाके में नौ वाहन चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। इनकी निशानदेही पर चार बाइक और एक स्कूटी को बरामद कर लिया गया है वहीं अन्य कई वारदातें खुलने की स भावना में पूछताछ की जा रही है।
नाइजीरियाई गैंग को अकाउंट किराए पर देने वाली महिला गिरफ्तार
सीआरपीएफ को मिली बड़ी सफलता, 7 नक्सली मिलिशिया सदस्य पकड़े गए
झारखंड मनरेगा घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग में आरोपी इंजीनियर ने किया सरेंडर, गया जेल
Daily Horoscope