• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डकैती के आरोपी को पकड़ने आई चैन्नई पुलिस, फिल्मी स्टाइल में SHO की बेल्ट से रिवॉल्वर निकाल हत्या कर फरार...

Chennai police come for robbery accused,  shooted to SHO through gun in a film style. - Jaipur News in Hindi

जयपुर। एक बार फिर चार किलो सोने की डकैती के मामले में आरोपी की तलाश में आई चैन्नई पुलिस के इंस्पेक्टर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह मामला पाली का है जहां चेन्नई पुलिस आई थी।

खास बात ये है कि पुलिस टीम के इंस्पेक्टर ने डकैत को दबोच भी लिया था। पुलिस उसे अपने साथ ले जाने की तैयारी कर रही थी लेकिन डकैत ने इंस्पेक्टर का सर्विस रिवॉल्वर निकाला और उसे गोली मारकर फरार हो गया। हालांकि फरार डकैत की तलाश में पूरे जिले की पुलिस लगी हुई है। हैरानी की बात ये है कि इतना बड़ा घटनाक्रम होने के बाद भी स्थानीय पुलिस टीम को चैन्नई पुलिस के यहां आने की जानकारी तक नहीं थी। मामले का पता हत्या हो जाने के बाद चला।

जानकारी के मुताबिक चैन्नई के मदुरावॉली पुलिस थाने के इंस्पेक्टर प्रियपंडी को डकैत नाथूराम की तलाश थी। चैन्नई पुलिस की टीम पंद्रह दिन पहले भी पाली के जैतारण आई थी और नाथूराम के परिजनों से सख्ती से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान भी नाथूराम के बारे में जानकारी नहीं मिली। लेकिन चैन्नई पुलिस को सूचना मिली थी कि नाथूराम पाली में परिजनो से मिलने वाला है। इस दौरान चेन्नई पुलिस फिर से पाली आ गई और यहां उसकी तलाश करती रही।

आज सुबह चैन्नई पुलिस को आरोपी नाथूराम के रामावास रोड पर स्थित ईंट भट्टे में होने की सूचना मिली। ऐसे में चैन्नई पुलिस का 7 सदस्यीय दल भट्टे पर दबिश दी और नाथूराम को दबोच लिया।

इस दौरान टीम में शामिल इंस्पेक्टर प्रियपंडी उसे लेकर भट्टे से बाहर आ रहे थे, लेकिन मौका पाकर आरोपी नाथूलाल ने फिल्मी स्टाइल में इंसपेक्टर के बैल्ट पर बंधा सर्विस रिवॉल्वर निकाल लिया और सिर में गोली मार दी। उसके बाद नाथूराम फरार हो गया। इधर इंस्पेक्टर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पाली पुलिस को नहीं मिल थी जानकारी
पाली पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव बुधवार सवेरे अपनी टीम के साथ जैतारण पहुंचे। सूचना पर पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई। मामले की जांच कर रहे सीओ वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि हमें चैन्नई पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी थी। सवेरे जब पूरा मामला तब आया तो चैन्नई पुलिस के ही पुलिसकर्मियों ने सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर जैतारण थाना पुलिस भी हरकत में आई। आरोपित के तलाश में जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। नाथूराम की तलाश में कई टीमें बनाई हैं।

ज्वैलरी शॉप में डाका डाल चार किलो सोने के जेवर और कैश लूटा
पिछले महीने मदुरावॉली थाना क्षेत्र में स्थित कॉलाथर मार्ग से डकैतों ने एक ज्वैलरी शॉप मे डाका डाला था। छत में सुराख कर शॉप में घुसे डकैतों ने करीब करीब चार किलो सोने के जेवर और कैश लूटा था। उसके बाद चैन्नई पुलिस को सूचना मिली थी कि डकैती में पाली के डकैत नाथूराम और उसकी गैंग का हाथ है। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच पहले भी चेन्नई पुलिस नाथूराम के गांव आई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chennai police come for robbery accused, shooted to SHO through gun in a film style.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chennai police, robbery accused, shooted to sho through gun in a film style, pali, crime news, rajasthan news, channai news, jaipur hindi crime news, pali news, crime news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved