जयपुर। जवाहर सर्किल इलाके में स्थित एक होटल में शादी समारोह से चोर गहने-नकदी भरा बैग चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि महावीर नगर निवासी अनुज कुमार जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जवाहर सर्किल स्थित होटल दी फर्न में उसके भांजे अंबुज जैन का शादी समारोह का कार्यक्रम था। रात करीब 10 बजे वरमाला के बाद फोटो खींचवाने के दौरान दुल्हे के पिता अजय जैन ने बैग पास कुर्सी पर रख दिया। तभी मौका पाकर चोर बैग पार कर ले गया।
कुछ देर बाद बैग संभालने पर गायब मिला। बैग में करीब 1 लाख 25 हजार रुपए, गिफ्ट के लिफाफे व कागजात रखे थे। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने पर एक लडक़ा बैग उठाकर होटल से बाहर जाते नजर आ रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस फुटेजों को आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
दिल्ली में अवैध पिस्टल से केक काटने वाला गिरफ्तार
ताइक्वांडो खिलाड़ी का वॉलीबॉल प्लेयर पर नहाते वक्त वीडियो बनाने का आरोप, केस
कर्नाटक में बुजुर्ग मरीज का यौन शोषण करने पर पुरुष होम नर्स गिरफ्तार
Daily Horoscope