• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शित कर भय व्याप्त करने का मामला, चार गिरफ्तार

जयपुर। सोशल मीडिया पर हथियार सहित फोटो प्रदर्शित करने के मामले में जयपुर शहर में पुलिस ने कार्रवाई कर दस प्रकरण दर्ज कर चार जनों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए गए है।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार सहित फोटो प्रदर्शित करने के मामले सामने आ रहे थे। हथियारों के साथ फोटो डालकर भयमुक्त वातावरण को देखते हुए कार्रवाई के आदेश दिए गए है। हथियार प्रदर्शित करने वाले असामाजिक तस्वों को साइबर क्राइम टीम की मदद से चिन्ह्ति किया गया।


यह दर्ज हुए प्रकरण


केस नंबर 1
आरोपी धर्मराज चौधरी पुत्र बैधनाथ चौधरी जाति जाट निवासी मदरामपुरा पुलिस थाना मुहाना जयपुर के द्वारा सोषल मीडिया इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ विभिन्न ऐंगलों से फोटो अपलोड किये गये जिसके खिलाफ पुलिस थाना मुहाना पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी धर्मराज को गिर ततार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
केस नंबर 2
आरोपी राकेश कुमार पुत्र अशोक कुमार जाति हरिजन निवासी गांव निहालपुरा , सिकन्दरा ,दौसा हाल टीला नंबर 7 कच्ची बस्ती, जयपुर के द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कई मुद्राओ में हथियार सहित फोटो अपलोड किये जाने पर पुलिस थाना जवाहर नगर पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिर तार किया जाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये हथियार को बरामद किया गया।
केस नंबर 3
आरोपी मानसिंह शेखावत निवासी बडागांव जिला झुन्झुनू हाल मकान नंबर 215ए, वासुदेव पुरी, झोटवाडा, जयपुर के द्वारा अपने फेसबुक व इन्स्टाग्राम अकाउन्ट पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करते हुये पोस्ट किया है ''इतिहास केवल वही रचता है, जिनके मन कोई जिंद होती हैÓÓ जिसके खिलाफ पुलिस थाना झोटवाडा पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिर तार किया गया।
केस नंबर 4
आरोपी राजेन्द्र सिंह चिराना पुत्र औंकार सिंह जाति राजपुत निवासी चिराना पुलिस थाना उदयपुर वाटी, जिला झुन्झुनू हाल मां करणी नगर, महाराणा प्रताप मार्ग, करणी विहार जयपुर के द्वारा फेसबुक पर स्वयं के नाम से आईडी बनाकर स्वयं व अपने साथियों के साथ हथियार के साथ फोटो अपलोड किये गये जिसके खिलाफ पुलिस थाना करणी विहार पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।


केस नंबर 5
आरोपी प्रेमपाल उर्फ प्रीतम बन्ना पुत्र शक्ति सिंह जाति राजपुत निवासी गांव भाटावाला गणेष पैराडाईज के सामने, थाना सांगानेर सदर जयपुर के द्वारा प्रीतम बन्ना आरजे 14 के नाम से इन्स्टाग्राम पर ''यह कहकर मेरे दुश्मन मुझे छोड गये यह तो महाकाल का भक्त है, महादेव नंगा कर देगे रण में मरना यही रणहीर का धर्म है, तलवार काख में बंदूक हाथ मैं, सिर पर चुंदडी साफा यही रणहीर की शान है व फेसबुक पर आईडी बनाकर हथियार प्रदर्शित किया गया जिसके खिलाफ पुलिस थाना सांगानेर सदर पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
केस नंबर 6

आरोपी राज मीणा पुत्र कैलाश चन्द मीणा निवासी गांव बगरिया के द्वारा सोषल मीडिया इन्स्टाग्राम पर राज मीणा के नाम से बनाकर अवैध हथियारो के साथ अपने फोटो अपलोड किया गया जिसके खिलाफ पुलिस थाना शिवदासपुरा पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
केस नंबर 7
आरोपी मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद गुलाब जाति मुसलमान निवासी नायक कॉलोनी, बाबा रामदेव मार्ग, शास्त्री नगर, जयपुर के द्वारा जिद्दी रिजवान 786 के नाम से आईडी बनाकर पिस्टल से फायर करते हुये का विडियों अपलोड किया जाकर वायरल किया गया जिसके खिलाफ पुलिस थाना शास्त्री नगर, जयपुर पर प्रकरण दर्ज किया गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Case of spreading fear by displaying weapons on social media, four arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cirme news, crime news jaipur, crime hindi news, jaipur police, crime news in hindi, crime news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved