जयपुर। भट्टाबस्ती थाने में मोबाइल लूट मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे युवक ने भागने का प्रयास किया। छत से पाईप के रास्ते उतरते समय नीचे गिरकर घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान गुरुवार सुबह मौत हो गई। घटना की न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से जांच के आदेश दिए गए है। एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में वीडियोग्राफी करवाकर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एडिशनल डीसीपी (नोर्थ-2) धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि भट्टाबस्ती निवासी आरिफ शेख की मौत हुई है। भट्टाबस्ती इलाके में 9 दिसम्बर को युवती से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात हुई। मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश की जा रही थी। 11 दिसम्बर को आरिफ को मोबाइल स्नेचिंग की शिकार युवती ने रास्ते में जाते हुए पहचान लिया।
उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसको पकड़ लिया और थाने ले आए। पूछताछ में आरोपित आरिफ ने मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देना भी स्वीकार किया। देर शाम पीडि़त युवती के परिजनों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जा रही थी, उस समय आरोपित आरिफ को हिरासत में लेकर एचएम रूम में बैठाया गया था।
छत पर पहुंचा, गाडिय़ों पर गिरा - रात करीब 8 बजे कक्ष में बैठा एक ओर संदिग्ध पानी पीने की पुलिसकर्मी से पूछकर बाहर थाना परिसर में आया। उसके पीछे-पीछे आरिफ भी पानी पीने के बहाने आ गया। तभी मौका पाकर पास ही सीढिय़ो से आरिफ छत पर भाग गया। सीढिय़ो से ऊपर जाते देखकर साथी संदिग्ध ने शोर मचाया आरिफ के भागने की पुलिसकर्मियों को बताया।
उसको पकडऩे पुलिसकर्मी पीछे भागे, तभी वह पाईप को पकडक़र छत से उतरने का प्रयास करने लगा। हाथ फिसलने से वह नीचे खड़े वाहनों पर जा गिरा। चोटिल होने पर पुलिसकर्मियों ने आरिफ को एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया। वहां गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में प्रकरण दर्ज कर न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से जांच के आदेश हो गए है।
कार बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार
कर्नाटक में बस में लड़की को रंग लगाने पर युवक का अपहरण, निर्वस्त्र कर पीटा
धनबाद में मंदिर घूमने गई नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दो गिरफ्तार
Daily Horoscope