जयपुर। जयपुर के पूर्व जिले के पुलिस उपायुक्त डॉ. राहुल जैन के खिलाफ पूर्व विधायक कैलाश वर्मा के भाई ने खोह नागोरियान थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। मामले की जांच एसीपी मालवीय नगर महेन्द्र कुमार शर्मा को सौंपी गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि सरपंच की ढाणी निमेडा निवासी भगवान सहाय वर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। भगवान सहाय वर्मा पूर्व विधायक कैलाश वर्मा के भाई है। सितम्बर 2019 में खोह नागोरियान इलाके में हत्या के एक प्रकरण में इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज कराया गया है।
आरोप है कि पूर्व विधायक कैलाश वर्मा हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। जिसे लेकर डीसीपी डॉ. राहुल जैन ने विरोध प्रदर्शन करने पर मारपीट की और जान से मारने का प्रयास किया। आरोप यह भी है कि जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया गया।
राजस्थान में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर पपला गुर्जर गिरफ्तार, दो प्रदेश की पुलिस की नाक में कर रहा था दम
जयपुर में शादी का झांसा देकर युवती से देहशोषण
जयपुर में बदमाश झपट्टा मारकर महिला से छीन ले गया मोबाइल
Daily Horoscope