जयपुर। बगरू इलाके में कार सवार बदमाशों ने शुक्रवार सुबह घर से काम करने के लिए जा रहे युवक का अपहरण कर लिया। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, तो घबराए बदमाश सडक़ किनारे अपहृत युवक को फैंककर फरार हो गए। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि घटाला कॉलोनी गोशाला रोड निवासी जितेन्द्र कुमार यादव ने मामला दर्ज कराया है। घटनाक्रम के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे उसका भाई जयनारायण घर से अपने काम पर जाने के लिए निकाला था। घर के पिछली गली में पहुंचने पर उसके पास आकर एक कार रूकी। जिसमें सवार बदमाशों ने जयनारायण को जबरन कार में पटक लिया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर देखने पर कार में सवार बसेडी बेगस निवासी राकेश यादव, सुनील यादव, घनश्याम यादव व राजू उसके भाई का कार में अपहरण कर बेगस की ओर ले जाते नजर आए। जितेन्द्र घर से शोर मचाते हुए कॉलोनी में कार सवार बदमाशों के पीछे भागा, लेकिन बदमाश उसके भाई का अपहरण कर ले गए। पीडि़त ने तुरंत पुलिस को भाई जयनारायण के अपहरण की सूचना दी और अपहरणकत्र्ताओं के नाम व उनका गाड़ी का नंबर दिया। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, पकड़े जाने के भय से बदमाश अपहृत जयनारायण को सडक़ किनारे फैंककर भाग गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी धरा गया
मध्य प्रदेश: किशोरी से हैवानियत, जिससे मदद मांगी उसी ने बनाया हवस का शिकार
लड़कियों के अश्लील वीडियो शेयर करने वाला शख्स गिरफ्तार
Daily Horoscope