जयपुर। जवाहर नगर इलाके में मंगलवार देर रात एक मकान की दीवार तोडक़र कार घर के अंदर जा घुसी। कार की चपेट में आने से दीवार व कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि जवाहर नगर निवासी जयराम पमनानी ने मामला दर्ज कराया है। रात को परिवार सहित वह अपने घर में सो रहे थे। रात करीब सवा 2 बजे अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनकर परिवार दहल गया। घर से बाहर निकलकर देखा, तो दंग रह गए। एक कार मैन दीवार को तोडक़र घर के अंदर घुसी नजर आई।
जिसकी चपेट में आने से मकान के अंदर घुसे तीन वाहन और पानी लाईन व बिजली लाईन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। आरोप है कि कार में दो व्यक्ति सवार थे, जो शराब के नशे में थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कानपुर में बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से हत्या
यूपी में 2011 में परिवार के 8 सदस्यों की हत्या के मामले में 16 लोगों को उम्रकैद
यूपी में मां-बेटी की हत्या के आरोप में 3 भाई गिरफ्तार
Daily Horoscope