• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नशे के कारोबार के खिलाफ जयपुर में धरपकड़ अभियान, 93 लोग गिरफ्तार

campaign in Jaipur against drug trade, - Jaipur News in Hindi

जयपुर । पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की तरफ से जयपुर शहर को ड्रग्स से मुक्ति दिलवाने के लिए 'ड्रग्स फ्री जयपुर लक्ष्य हासिल करने के लिए 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप की शुरूआत कर दी गई है। ऑपरेशन के तहत जयपुर शहर में चिन्हित करीब 100 स्थानों पर एक साथ ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत 93 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लाखों रुपए कीमत के अवैध मादक पदार्थ बरामद किए गए है।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर नकेल कंसने के लिए 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप शुरू किया गया है। ऑपरेशन के अन्तर्गत जयपुर पुलिस ने तीन क्षेत्रों में कार्रवाई करने की योजना बनाई है। अभियान के तहत करीब 100 स्थानों पर एक साथ ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत कार्रवाई की गई। अवैध मादक पदोर्थो की तस्करी के 38 प्रकरण व अवैध शराब तस्करी व ब्रिकी के 54 प्रकरण दर्ज किए गए। कार्रवाई में करीब 150 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा/चरस/स्मैक/अफीम/डोडा चूरा) और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। अवैध मादक पदार्थ की कीमत करीब 25 लाख रुपए व लाखों रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त की गई है। आयुक्तालय जयपुर पुलिस की ओर से नशे के सौदागरो के खिलाफ, भविष्य में इसी प्रकार वृहत स्तर पर कार्ययोजना अनुसार निरन्तर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। ऑपरेशन का मु य उद्देश्य मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री को समूल नष्ट करना। जागरूकता अभियान चलाकर नशे की जद में आए नवयुवकों व अन्य को नशा मुक्त करना है।

नशे के सौदागारों पर शिकंजा

पुलिस टीम के सदस्यों ने करीब एक माह तक ग्राउण्ड लेवल पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी व उसकी बिक्री में संलिप्त आपराधिक तत्वों को चिन्हित किया गया। बुधवार रात को एक साथ सभी चिन्हित जगहों पर कार्रवाई की गई। पुलिस गिरफ्त में चढ़े 93 अपराधिक तत्वों में कई हिस्ट्रीशीटर व कुख्यात तस्कर शामिल है। जिनसे अलग-अलग टीम अन्तराज्जीय स्तर से होने वाली मादक पदार्थो की तस्करी के नेटवर्क के संबंध में विस्तार से पूछताछ कर रही है।

डोर-टू-डोर हो रही सप्लाई

ऑपरेशन के तहत कार्रवाई में सामने आया है कि जयपुर शहर में अपराधिक तत्वों ने नौजवानों के बीच पंसदीदा नशा वाले पदार्थो की तस्करी व ब्रिकी के लिए विभिन्न नायाब तरीके अपना रखे है। कुख्यात तस्कर मादक पदार्थो की तस्करी के लिए झारखण्ड, नागालैण्ड, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा इत्यादि प्रदेशों से गरीब तबके के नौजवानों को सस्ते लालच देकर उनका इस्तेमाल करते है। गली-मोहल्ला व शैक्षणिक संस्थानों में दुपहिया/चौपहिया वाहनों से ऑन डिमाण्ड डोर-टू-डोर मादक पदार्थ की सप्लाई कर बिक्री की जाती है। गली मोहल्ले में मादक पदार्थ के विक्रता इसके साथ-साथ अवैध शराब का भी धंधा करते हैं। विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत युवाओं को मादक पदार्थ उपलब्ध करवाकर उनको नशे के जाल में धकेला जा रहा है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-campaign in Jaipur against drug trade,
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: police commissioner anand srivastava, jaipur crime, jaipur police, crime news in hindi, crime news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved