जयपुर। हरमाडा इलाके में शुक्रवार सुबह सडक़ किनारे खड़ी कार में एक व्यवसायी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसएचओ रमेश सैनी ने बताया कि मृतक बाबूलाल जागीड़ (45) चौंमू का रहने वाला था। चौंमू इलाके में ही बाबूलाल का एग्रीकल्चर में काम आने वाली मशीनों को बनाने का व्यवसाय था। घटनाक्रम के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे बड पीपल के पास हाईवे पर सडक़ से नीचे उतरकर एक कार खड़ी थी। जिसकी हैडलाईट चालू थी। काफी समय से कार खड़ी थी, लेकिन उसका मूवमेंट नहीं हो रहा था। जिसके कारण स्थानीय लोगों ने पास जाकर देखा, तो कार में एक व्यक्ति अचेतावस्था में पड़ा था।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए। जिसके बाद एम्बूलेंस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं है। माना जा रहा है कि हार्डअटैक आने से बाबूलाल की मौत हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। परिजनों ने बताया कि बाबूलाल गुरुवार को किसी काम से जयपुर गया था। वहां से वह वापस लौट रहा था।
असम में छात्रा की गला रेतकर हत्या
कर्नाटक में रेप के बाद नाबालिग की मौत
मेरठ में बेटे व बेटी की हत्या के आरोप में महिला व प्रेमी गिरफ्तार
Daily Horoscope