जयपुर। शहर के तीन थाना क्षेत्रों मेें चार सूने मकानों के ताले तोडक़र चोर लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में वैशाली नगर, करधनी व सोडाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि आनंद नगर सिरसी रोड निवासी डॉ. एस.एन. गुप्ता ने वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्जकराई है। 24 नवम्बर को वह मकान का ताला लगाकर अपने काम से गए थे। पीछे से चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। मकान का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे। अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए।
वहीं, वैशाली नगर थाने में अमर नगर-सी खिरनी फाटक खातीपुरा निवासी घनश्याम रतनू ने मामला दर्ज कराया है। वह परिवार सहित अपने रिश्तेदार के यहां गया था। सूने मकान का ताल तोडक़र चोर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए।
चोरी की तीसरी वारदात श्याम नगर करधनी निवासी एडवोकेट ललित कुमार शर्मा के यहां हुई। उसके सूने मकान का ताला तोडक़र चोर सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए।
सोडाला थाने में कृष्णा मार्ग सी-स्कीम निवासी सुभा जिंदल ने मामला दर्ज कराया है। आकाश गंगा अपार्टमेंट में रहने वाली उसकी दोस्त जयपुर से बाहर गई हुई है। उसके मकान का ताला तोडक़र चोर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने व दो लाख रुपए चोरी कर ले गए।
ताइक्वांडो खिलाड़ी का वॉलीबॉल प्लेयर पर नहाते वक्त वीडियो बनाने का आरोप, केस
कर्नाटक में बुजुर्ग मरीज का यौन शोषण करने पर पुरुष होम नर्स गिरफ्तार
गैंग ऑफ वासेपुर का मोस्ट वांटेड सरगना प्रिंस खान अब विदेश से ऑपरेट कर रहा गैंग, रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी
Daily Horoscope