जयपुर। आदर्श नगर इलाके में बुधवार रात बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर एक महिला से बैग छीनकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बाइक सवार बदमाश का सुराग नहीं लगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि सेठी कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर निवासी मनोरमा जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रात करीब 8 बजे पिंक स्क्वायर मॉल से जनता कॉलोनी मोड की ओर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश तेजी से आया। जिसने झपट्टा मारकर मनोरमा जैन के हाथ में लगा बैग छीन लिया।
शोर मचाने पर बाइक सवार बदमाश तेजी से आंखों से ओंझल हो गया। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि बैग में गहने, नकदी, मोबाइल व जरूरी दस्तावेज रखे थे। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ ही बाइक सवार बदमाश की तलाश कर रही है।
छीन ले गए मोबाइल - मोतीडूंगरी इलाके में बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर एक युवक से मोबाइल छीन ले गए। पुलिस ने बताया कि मोबाइल स्नेचिंग की वारदात गोविन्दगढ चौमूं निवासी बजरंग लाल कुमावत के साथ हुई। वह टोंक रोड तिराहे पर मोबाइल हाथ में लेकर खड़ा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और झपट्टा मारकर मोबाइल छीन ले गए।
भ्रष्टाचार के आरोप में असम सरकार का एक और कर्मचारी गिरफ्तार, 24 घंटे में दूसरी गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने चार साल से फरार हत्या के आरोपी को पकड़ा
ऑनर किलिंग: लड़की के परिवार ने पीट-पीटकर शख्स को मार डाला
Daily Horoscope