जयपुर। सांगानेर इलाके में सोमवार को बाइक सवार दो बदमाश झपट्टा मारकर एक महिला का पर्स छीनकर ले गए। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-3 प्रतापनगर सांगानेर निवासी संतरा गुर्जर ने मामला दर्ज कराया है। सोमवार दोपहर वह सेक्टर-3 स्थित केन्द्रीय विद्यालय के सामने से जा रही थी, इसी दौरान बाइक सवार दो लडक़े पीछे से आए। जिन्होंने उसके हाथ में लगा पर्स छीन लिया। शोर मचाकर पीछा करने पर बदमाश तेजी से आंखों से ओंझल हो गए। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि पर्स में नकदी, एटीएम कार्ड, मोबाइल व जरूरी दस्तावेज रखे थे। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।
ईडन गार्डन्स से आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाते 5 आरोपी गिरफ्तार
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
गुरुग्राम में सुरक्षा गार्ड की हत्या
Daily Horoscope